गुरुद्वारे के लंगर कक्ष में 4 IED होने के ई-मेल से मचा हड़कंप, एक्शन में आए पटना सिटी के DSP
पटना सिटी के तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब के कार्यालय में एक धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। ईमेल में गुरुद्वारा के लंगर कक्षों में बम होने की सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है। ईमेल में आपत्तिजनक नारे और अस्पष्ट वाक्य भी लिखे थे।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब कार्यालय के कंप्यूटर में रविवार की दोपहर आई एक मेल से हड़कंप मच गया। मेल ने लिखा है कि आपके गुरुद्वारा के लंगर कक्षों में चार आरडीएक्स आधारित आईईडी मौजूद है। विस्फोट से पहले वीवीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालें।
सोमवार को ईमेल पर यह संदेश देखते ही गुरुद्वारा में हड़कंप मच गया। तख्त श्रीहरिमंदिर जी प्रबंधक समिति पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि ई मेल के संबंध में सोमवार की दोपहर में वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है।
एसएसपी ने मामले की अपने स्तर से छानबीन करने की बात कही। मेल भेजने वाले ने आपत्तिजनक नारा भी लिखा। भेजी गई मेल में कई अन्य तरह की बातें लिखी गई हैं।
सीसीटीएनएस मणिक्कवासगम रामलिंगन एनआइआइटी घोटाला, 1971 उदय कुमार अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, प्रो चित्रकला और निर्मला देवी, मस्टर रोल घोटाला, उदयनिधि का अधूरा यूएस डिग्री, निवेदा पेठुराज और उदयनिधि की सीक्रेट दुबई वेडिंग जैसे अन्य शब्दों और वाक्य में तरह-तरह की बातें उल्लेखित हैं, जिसका वाक्य स्पष्ट नहीं हो पाता है।
मानक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। संदिग्ध मेल की जांच साइबर सेल से कराई जा रही है। - डॉ. गौरव कुमार, डीएसपी-2, पटना सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।