Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Airport को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ईमेल मिला; जांच में जुटी पुलिस

    By Vidya sagar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:57 AM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट निदेशक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने जांच शुरू कर दी। हालांकि जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है। तकनीकी जांच जारी है।

    Hero Image
    टना एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिलने से शनिवार को एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात 9:09 बजे बम की धमकी वाला एक संदिग्ध ईमेल आया।

    यह ईमेल एयरपोर्ट निदेशक के आधिकारिक मेल आईडी pk_nawas@outlook.com पर भेजा गया था, जिसे रात 9:50 बजे देखा गया। इस धमकी भरे संदेश ने एयरपोर्ट अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मचा दी।

    धमकी की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। पटना एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में रात 10:05 बजे बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की एक आपात बैठक बुलाई गई।

    इस बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी, स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और अन्य संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गहन विश्लेषण और उपलब्ध जानकारी के आधार पर समिति ने रात 11:00 बजे इस धमकी को गैर-विशिष्ट घोषित कर दिया, यानी धमकी में ऐसी कोई ठोस या विशिष्ट जानकारी नहीं थी जिससे तत्काल खतरे का संकेत मिलता हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि धमकी को गैर-विशिष्ट माना गया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कोई जोखिम नहीं उठाया गया। हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    यात्रियों की जांच, सामान की जाँच और परिसर की निगरानी को और प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ और अन्य सहायक एजेंसियों सहित सभी संबंधित हितधारकों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

    पटना पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने इस ईमेल के स्रोत और प्रेषक की पहचान के लिए जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस धमकी के पीछे के मकसद और ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए ईमेल के आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी विवरणों का विश्लेषण किया जा रहा है।

    हवाई अड्डा प्राधिकरण ने यात्रियों से घबराने और सुरक्षा जाँच में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना अधिकारियों को देने का अनुरोध किया गया है। यह घटना हाल के दिनों में देश के विभिन्न हवाई अड्डों को प्राप्त धमकी भरे ईमेल की श्रृंखला में एक और मामला है, जिसके कारण नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियाँ अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।