Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Airport: अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:15 PM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान को आइसोलेशन वे में ले जाकर जांच की गई जिसमें कुछ नहीं मिला। अहमदाबाद से आ रही फ्लाइट 6ई 921 में 195 यात्री सवार थे। अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अहमदाबाद से आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। नए नवेले पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अहमदाबाद से पटना आ रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना पहुंची। लैंडिंग से महज कुछ क्षण पहले मिली सूचना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सबको अलर्ट कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान को सही सलामत रनवे पर उतारने के बाद उसे आइसोलेशन वे में ले जाकर बम निरोधक दस्ते, स्वान दस्ता एवं सीआइएसएफ की टीम ने पूरी तरह जांच-पड़ताल की। इसमें किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला, इसके बाद विमान को दोबारा रनवे पर लाया गया। विमान में सवार 195 यात्रियों की जांच सांसत में फंसी रही।

    फ्लाइट संख्या 6ई 921 अहमदाबाद से पटना आ रही थी। लैंडिंग से करीब आठ मिनट पहले 12.45 बजे इंडिगो के स्टेशन मैनेजर को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सएप पर विमान में बम होने का मैसेज मिला। उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीएस) को इसकी सूचना दी।

    विमान उतरने से पहले पूरी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। दिन के 12.53 बजे सफलतापूर्वक लैंडिंग करते ही विमान को रनवे से हटाकर आइसोलेशन वे में ले जाया गया। वहां करीब एक घंटे तक सुरक्षाबलो ने सघन जांच की। हालांकि, कोई भी संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला तो सबने राहत की सांस ली।

    इसके बाद सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। विमान को रनवे पर करीब दो बजे दिन में लाया गया। एयरलाइंस के अधिकारियों का कहना है कि बम की धमकी किसने और क्यों दी, इसकी जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है।

    गौरतलब है कि नए टर्मिनल का उद्घाटन 29 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इसपर कामकाज की शुरुआत तीन जून को हुई थी। पूर्व में यहां एक महिला का शव पाइप से बरामद किया गया था। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।