Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के घर में बम विस्फोट, महिला समेत कई घायल, आसपास के मकानों के शीशे चकनाचूर

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Nov 2021 08:46 PM (IST)

    राजधानी पटना में बम धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक राजधानी के दानापुर थाना के जनकधारी स्कूल के पास एक घर में हुए धमाके में महिला समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है। मामले की जांच के लिए एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।

    Hero Image
    पटना बम विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त घर। जागरण

    संवाद सहयोगी दानापुर(पटना) राजधानी पटना से बम धमाके से सनसनी फैल गई। राजधान के दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर एक घर में अचानक बम विस्फोट होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। अचानक हुए इस बम विस्फोट से रसोइघर में खाना बना रही एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। विस्फोट इतना बड़ा था कि आसपास के कई घरों के खिड़की के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते हैं दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद, थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हादसे में घर के अंदर मौजूद मोहम्मद सफीक की पत्नी आयशा खातून सहित बेटा अब्दुल्ला चार वर्ष, शाहिद नौ वर्ष के साथ मां जाहिदा खातून  घायल हो गई। वहीं पड़ोस के घर में मोहम्मद ओन की पत्नी जायदा खातून बुरी तरह जख्मी हो गई। जिन्हे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जायदा के साथ जख्मी अब्दुल्ला को पीएमसीएच रेफर कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि विस्फोट मोहम्मद सफीक के घर से हुई या फिर मोहम्मद ओन घर से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    आसपास के मकानों के शीशे चकनाचूर

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट इतना बड़ा था कि आसपास के कई घरों के खिड़कियों के शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए। विस्फोट होने की आवाज से आसपास मोहल्ले में भगदड़ मच गया । लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने विस्फोट हुए कुछ अंश को सुरक्षित घेराबंदी कर एसएफएल टीम की जांच के लिए सूचना दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मोहम्मद सफीक के घर में विस्फोट की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि बम विस्फोट की घटना से दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है । इसके लिए पटना से एसएसएल की टीम को बुलाया गया है । विस्फोट की घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उससे मामले की पूरी छानबीन और पूछताछ की जा रही है