ब्लैक पैंथर को मटन तो चिम्पांजी को च्यवनप्राश... Zoo के जानवरों का 'फाइव स्टार' मेन्यूकार्ड जान रह जाएंगे हैरान
पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में ठंड बढ़ते ही वन्यजीवों के मैन्यू में बदलाव कर दिया गया है। हाथी को ईख और गुड़ भालू को अंडा चिम्पैंजी को च्यवनप्राश और हूलोक गिब्बन को बटेर का अंडा दिया जा रहा है। सभी मांसाहारी वन्य जीवों के भोजन की खुराक बढ़ गई है जबकि सरीसृप प्रजाति के घड़ियाल मगरमच्छ सांप के भोजन की मात्रा में 80 प्रतिशत कमी ला दी गई।

जागरण संवाददाता, पटना। ठंड बढ़ते ही वन्य जीवों के मैन्यूकार्ड में बदलाव कर दिया गया है। हाथी को ईख और गुड़, भालू को अंडा, चिम्पैंजी को च्यवनप्राश और हूलोक गिब्बन को बटेर का अंडा दिया जा रहा है।
सभी मांसाहारी वन्य जीवों के भोजन की खुराक बढ़ गई है, जबकि सरीसृप प्रजाति के घड़ियाल, मगरमच्छ, सांप के भोजन की मात्रा में 80 प्रतिशत कमी ला दी गई।
बाघ को मांस, तो ब्लैक पैंथर खा रहे मटन
बाघ, शेर जैसे वन्य जीव 10 किलो तक मांस खाने लगे हैं। ब्लैक पैंथर को मटन दिया जा रहा है। भेड़िया और जंगली कुत्ते के भोजन की मात्रा बढ़ा दी गई है।
.jpg)
चिड़ियाघर में च्वनप्राश खाता चिम्पैंजी। (जागरण फोटो)
हिरण, गैंडा, जिराफ, जेबरा का क्या है मेन्यू
क्यों किया गया जानवरों के मेन्यू कार्ड में बदलाव ?
यह भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: पहले नोकझोंक हुई, फिर बाल पकड़कर कमरे में खींच ले गया देवर; भाभी ने लगाया ये गंभीर आरोप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।