Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 243 सीटों के BLA-1 को सम्मानित करेगी बीजेपी, SIR में निभाई थी अहम भूमिका

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 06:01 PM (IST)

    भाजपा बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए-1 कार्यकर्ताओं को 29 नवंबर को सम्मानित करेगी। यह निर्णय चुनाव प्रबंधन विभाग की बैठक में लिया गया। चुनाव में बीएलए-1 के कार्यों को देखते हुए यह सम्मान दिया जा रहा है। 

    Hero Image

    बीजेपी करेगी सम्मानित। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव में 89 सीटें जीतकर बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी भाजपा सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए-1 को 29 नवंबर को सम्मानित करेगी।

    भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग की बैठक में शनिवार को इसका निर्णय लिया गया। विभाग के प्रदेश संयोजक राधिका रमण के अनुसार, पार्टी के प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पूर्वाह्न 11:00 बजे से सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के दौरान बीएलए-1 के कार्यों के महत्व को देखते हुए सम्मान का निर्णय लिया गया है। बैठक में विभाग के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, कुमार सचिन, एसके बरियार, राम तुजब सिंह, जितेंद्र राय, अनूप पांडेय आदि उपस्थित रहे।

    दरअसल, चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) कराया। उसके बाद हुए पहले चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली तो विपक्षी राजद और कांग्रेस की करारी हार हुई।

    बीजेपी 89 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। माना जा रहा है कि बीजेपी के बीएलओ ने फर्जी और डबल वोटरों का नाम मतदाता सूची से कटवाने में बड़ी भूमिका निभाई।

    हालांकि चुनाव आयोग ने सभी दलों के बीएलओ को एसआईआर में सहयोग के लिए आमंत्रित किया था। पर बीजेपी के सर्वाधिक बीएलए सामने आए थे।

    अपने-अपने बूथों पर वोटिंग कराने में भी इन एजेंटों ने काफी मेहनत किया। अब बिहार में बड़ी जीत के बाद पार्टी उनकी मेहनत का पुरस्कार उन्हें देगी।