Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Reservation: आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने का BJP का करेगी समर्थन, सम्राट चौधरी बोले- NDA की सरकार में हुआ था फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 03:30 AM (IST)

    बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में ही नहीं विपक्ष में भी रहते हुए भी आरक्षण का समर्थन किया। पिछले वर्ष जब एनडीए की सरकार थी तब प्रदेश में जातीय गणना कराने का निर्णय लिया गया और इसकी शुरुआत की गई थी। सम्राट ने गणना रिपोर्ट को डिजिटल रूप में सार्वजनिक करने की मांग की।

    Hero Image
    आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने का BJP का करेगी समर्थन। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा ने राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहा कि सरकार आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के लिए जो प्रस्ताव विधानमंडल में लेकर आई है भाजपा उसका समर्थन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष में रहते हुए किया आरक्षण का समर्थन

    बकौल सम्राट, भाजपा सत्ता में ही नहीं विपक्ष में रहते हुए भी आरक्षण का समर्थन किया। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवर्ता में सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष जब एनडीए की सरकार थी तब प्रदेश में जातीय गणना कराने का निर्णय लिया गया और इसकी शुरुआत की गई थी, जिसका आज फलाफल सामने आया है। उन्होंने इस गणना रिपोर्ट को डिजिटल रूप में सार्वजनिक करने की भी मांग सरकार से की, ताकि लोग भी इसे देख और जान सके।

    उन्होंने कहा कि केंद्र में मंडल कमीशन के दौरान भी जब बीपी सिंह की सरकार को आरक्षण में भाजपा के समर्थन की जरूरत थी, तब भाजपा ने मदद किया। बिहार में कर्पूरी ठाकुर ने जब अति पिछड़ों को आरक्षण दिया तब भी भाजपा ने समर्थन किया। बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी तो पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया।

    नीयत और नीति साफ होनी चाहिए

    सम्राट ने कहा कि भाजपा का संदेश साफ है कि सरकार आरक्षण बढ़ाए जाने का प्रस्ताव लाएगी तो भाजपा उसका समर्थन करेगी। प्रेसवर्ता में भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार की आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए नीयत और नीति साफ होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि केवल लटकाने और भटकाने की नीति नहीं चलेगी। विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता हरि सहनी ने जातीय गणना रिपोर्ट में आंकड़ों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया। इस मौके राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय व एमएलसी संजय मयूख उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का भी मुद्दा तय कर गया बिहार का आर्थिक सर्वे, अन्य राज्यों में भी जोर पकड़ेगी मांग

    comedy show banner