Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बढ़ते अपराध पर BJP नेता का तेजस्वी पर जुबानी हमला, बोले- अपराध करवाने वाले...

    By Raman Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:24 AM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक कुछ नहीं सीखा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को चिंता करने की जरूरत नहीं अपराधी पकड़े जाएंगे। तेजस्वी द्वारा समीक्षा बैठक को भुंजा पार्टी कहने पर मिश्रा ने इसे उनकी समझ का पैमाना बताया जो उनके पारिवारिक माहौल की देन है। लालू-राबड़ी के शासन में समीक्षा बैठकें नहीं होती थीं।

    Hero Image
    भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक अज्ञानी और अनपढ़ व्यक्ति भी कुछ समय बाद अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखता है और काम चलाने लायक ज्ञान भी अर्जित कर लेता है। लेकिन, तेजस्वी यादव ने अब तक कुछ नहीं सीखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव को चिंता करने की कोई बात नहीं है, अपराधी भी पकड़े जाएंगे और अपराध करवाने वाले भी बेनकाब होंगे। यह एनडीए सरकार है, कोई भी चीज उधार में नहीं रखी जाएगी। बल्कि सरकार सब कुछ चुकाएगी। सबको अपने किए का फल भोगना होगा।

    उन्होंने कहा है कि अगर तेजस्वी यादव समीक्षा बैठक को भुंजा पार्टी कहते हैं, तो यह उनकी समझदारी का पैमाना है। वह अपनी समझदारी सार्वजनिक रूप से दिखाते रहते हैं। दरअसल, यह समझदारी उनके पारिवारिक माहौल और संगति की देन है।

    तेजस्वी ने यह सब अपने परिवार में देखा। लालू-राबड़ी के राज में समीक्षा बैठकें नहीं होती थीं। कैबिनेट की बैठकें नहीं होती थीं, बल्कि राज दरबार से आदेश जारी होते थे, जिन पर केवल कैबिनेट मंत्रियों के हस्ताक्षर होते थे। मिश्रा ने कहा कि लालू यादव ने समीक्षा बैठक नहीं की, बल्कि लौंडा नाच का आयोजन करवाया।