Bihar News: 'कांग्रेस पाकिस्तान के टूलकिट का हिस्सा', पी चिदंबरम के बयान पर मंगल पांडेय का पलटवार
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पी चिदंबरम के पहलगाम आतंकी हमले पर दिए बयान को राष्ट्रविरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के टूलकिट का हिस्सा बन रही है और सेना का अपमान कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करती रही है और जनता कांग्रेस को रसातल में पहुंचा देगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य एवं कानून मंत्री मंगल पांडेय ने पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बयान को राष्ट्रविरोधी, बेशर्मी और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह पाकिस्तान समर्थक भावना की पराकाष्ठा है।
पांडेय ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक साक्षात्कार में चिदंबरम का यह बयान कि कौन जाने, वे देश के ही आतंकवादी हों। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? यह कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी मानसिकता का परिचायक है। जिस तथ्य को पूरी दुनिया जानती है, जिसे खुद पाकिस्तान के आतंकी सरगना सैफुल्लाह कसूरी ने स्वीकार किया है।
कांग्रेस तीन महीने बाद उससे इनकार कर रही है। एनआईए से पूछ रही है कि क्या उसने आतंकवादियों की पहचान की है? या पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? इस तरह के सवाल पाकिस्तान के टूलकिट का हिस्सा हैं, जिसे कांग्रेस भारत में दोहरा रही है।
पांडेय ने कहा कि जो कांग्रेस एयर और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रही है और जो कांग्रेस मुंबई हमले में आतंकवादियों की संलिप्तता से इनकार कर रही है, उसका मूल चरित्र देश का विरोध कर पाकिस्तान का समर्थन करना रहा है।
भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर कांग्रेस हमेशा देश और सेना का अपमान करती रही है। यह वही कांग्रेस है जिसने "हिंदू आतंकवाद" जैसे शब्द गढ़कर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को छिपाने की कोशिश की थी। लेकिन इस देश की 140 करोड़ जनता कांग्रेस के साथ नहीं, बल्कि देश के साथ खड़ी है। देश की संवेदनशील जनता कांग्रेस को रसातल में पहुँचा देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।