पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी से आगबबूला हुई BJP, राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क पटना। बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बीजेपी हमलावर है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से माफी की मांग की और देशव्यापी विरोध की चेतावनी दी। बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर सत्ता के लिए अनैतिक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी हमलावर हो गई है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब तक राहुल गांधी माफ़ी नहीं मांग लेते, हम पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, "क्या राहुल गांधी बुनियादी शिष्टाचार भूल गए हैं? जब तक वह माफ़ी नहीं मांग लेते, हम पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।"
VIDEO | Patna: Protesting against the derogatory remarks made against PM Modi and his mother during the 'Voter Adhikar Yatra' in Bihar, BJP MP Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) says, "Has Rahul Gandhi forgotten basic manners? We will protest across the country until he apologises."… pic.twitter.com/Z86dWgVjiC
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2025
वहीं अमित शाह के खिलाफ टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की कथित टिप्पणी पर, उन्होंने कहा, "वह ऐसे बेतुके बयान देती रहती हैं। उन्हें पहले ही एक बार सदन से निष्कासित किया जा चुका है। यह हताशा में कहा गया है।"
कांग्रेस के विनाश का समय निकट: दिलीप जायसवाल
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "कांग्रेस के नेता, चाहे बिहार में हों, उत्तर प्रदेश में हों या राष्ट्रीय स्तर पर, सत्ता की लालसा में ऐसे असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि कांग्रेस के विनाश का समय निकट है, यही वजह है कि कांग्रेस ऐसी भाषा का सहारा ले रही है।
#WATCH | Patna, Bihar: On alleged derogatory remarks against PM Modi and his mother in Bihar, Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, "Congress leaders, whether in Bihar, Uttar Pradesh, or at the national level, are using such unconstitutional words in their anxiety for power...… pic.twitter.com/We8OZbB0Ug
— ANI (@ANI) August 30, 2025
इस समय उनकी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा राष्ट्रीय जनता दल से है। वे बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं और बाद में सीट बंटवारे के दौरान बातचीत का प्रयास करेंगे। जिस तरह के असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस नेता कर रहे हैं, देश की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस के पाप का घड़ा भर रहा है।
JDU ने भी जताया विरोध
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि जिसने भी ऐसी टिप्पणी की, उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अहम सवाल यह है कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के घटक दलों ने इसकी आलोचना तक नहीं की। कांग्रेस पार्टी ने उस व्यक्ति को निष्कासित नहीं किया।
#WATCH | Patna, Bihar: On alleged derogatory remarks against PM Modi and his mother in Bihar, JD(U) leader Neeraj Kumar says, "Whoever made such remarks was arrested. But the important question is, Congress, Rashtriya Janata Dal and the constituent parties of the… pic.twitter.com/Dc8bNuWNJq
— ANI (@ANI) August 30, 2025
उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद तो चलते रहेंगे, लेकिन अगर आपस में भाषाई अश्लीलता है और कोई भी दल उसे बर्दाश्त करता है, तो यह निश्चित रूप से लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।
समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।