Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी से आगबबूला हुई BJP, राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:20 PM (IST)

    डिजिटल डेस्क पटना। बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बीजेपी हमलावर है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से माफी की मांग की और देशव्यापी विरोध की चेतावनी दी। बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर सत्ता के लिए अनैतिक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी से आगबबूला हुई बीजेपी

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी हमलावर हो गई है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब तक राहुल गांधी माफ़ी नहीं मांग लेते, हम पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "क्या राहुल गांधी बुनियादी शिष्टाचार भूल गए हैं? जब तक वह माफ़ी नहीं मांग लेते, हम पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।"

    वहीं अमित शाह के खिलाफ टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की कथित टिप्पणी पर, उन्होंने कहा, "वह ऐसे बेतुके बयान देती रहती हैं। उन्हें पहले ही एक बार सदन से निष्कासित किया जा चुका है। यह हताशा में कहा गया है।"

    कांग्रेस के विनाश का समय निकट: दिलीप जायसवाल

    बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "कांग्रेस के नेता, चाहे बिहार में हों, उत्तर प्रदेश में हों या राष्ट्रीय स्तर पर, सत्ता की लालसा में ऐसे असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि कांग्रेस के विनाश का समय निकट है, यही वजह है कि कांग्रेस ऐसी भाषा का सहारा ले रही है।

    इस समय उनकी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा राष्ट्रीय जनता दल से है। वे बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं और बाद में सीट बंटवारे के दौरान बातचीत का प्रयास करेंगे। जिस तरह के असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस नेता कर रहे हैं, देश की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस के पाप का घड़ा भर रहा है।

    JDU ने भी जताया विरोध

    जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि जिसने भी ऐसी टिप्पणी की, उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अहम सवाल यह है कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के घटक दलों ने इसकी आलोचना तक नहीं की। कांग्रेस पार्टी ने उस व्यक्ति को निष्कासित नहीं किया।

    उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद तो चलते रहेंगे, लेकिन अगर आपस में भाषाई अश्लीलता है और कोई भी दल उसे बर्दाश्त करता है, तो यह निश्चित रूप से लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।

    समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ।

    यह भी पढ़ें- Congress भी बोलने लगी RJD की भाषा... हजारों FIR कर दो, कोई फर्क नहीं पड़ता; Tejashwi Yadav के समर्थन में शकील अहमद खान