Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP के 'मोहन दांव' से बिहार में छिड़ी 'जाति' की जंग, लालू यादव और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आमने-सामने

    By Sunil RajEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 08:53 PM (IST)

    राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद के करिश्माई व्यक्तित्व और नीतीश व तेजस्वी की सरकार द्वारा कराई गई जाति आधारित गणना का असर दिखने लगा है। लालू प्रसाद के करिश्माई राजनीति का असर है कि भाजपा को मोहन यादव और विष्णु देव साय जैसे पिछड़े समाज के नेता को फ्रंट में लाना पड़ा।

    Hero Image
    BJP के 'मोहन दांव' से बिहार में छिड़ी 'जाति' की जंग, लालू यादव और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आमने-सामने

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा ने तीन राज्यों में अपने नए मुख्यमंत्रियों के नाम घोषित कर दिए हैं। अलग-अलग जातियों का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्रियों को लेकर बिहार में भी चर्चा का दौर शुरू है। इसी कड़ी में राजद और रालोजद ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद का आरोप, जातीय गणना से डरी भाजपा

    राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद के करिश्माई व्यक्तित्व और नीतीश व तेजस्वी की सरकार द्वारा कराई गई जाति आधारित गणना का असर दिखने लगा है। लालू प्रसाद के करिश्माई राजनीति का असर है कि भाजपा को मोहन यादव और विष्णु देव साय जैसे पिछड़े समाज के नेता को फ्रंट में लाना पड़ा।

    चितरंजन गगन ने कहा कि नित्यानंद राय और झारखंड की अन्नपूर्णा देवी को केंद्र सरकार में इसी कड़ी में सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना में यादवों की संख्या बढ़ाने का आरोप लगाकर दूसरी जातियों में भ्रम पैदा करने वाली भाजपा मध्य प्रदेश समेत दूसरे प्रदेशों में जातीय गणना कराकर आरोप सिद्ध करेगी या सार्वजनिक रूप से यादव समाज माफी मांगेगी उसे यह बताना चाहिए।

    रालोजद का पलटवार- यादव समाज के मुख्यमंत्री से राजद बेचैन

    राजद के आरोप का जवाब एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोक जनता दल ने दिया। रालोजद के प्रवक्ता शंभूनाथ सिन्हा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश में यादव समाज के नेता को मुख्यमंत्री बनना राजद का बेचैन कर रहा है। इससे पता चलता है कि यादवों के प्रति राजद का दृष्टिकोण क्या है?

    उन्होंने कहा राजद नेताओं की जिस प्रकार की प्रतिक्रिया आ रही है उससे लगत है देश में लालू प्रसाद के अलावा दूसरा कोई यादव नेता ही नहीं है। राजद के नेता खुश नहीं है। इन्हें दूसरे यादव नेताओं के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। सिन्हा ने कहा कि आने वाले चुनावों में राजद का यह भ्रम भी टूट ही जाएगा कि यादव समाज राजनीतिक रूप से उनके बंधुआ मजदूर हैं।

    ये भी पढ़ें- 'जदयू से अच्छी तो राजद', उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर सियासी हमला, बताया NDA का मेगा प्लान

    ये भी पढ़ें- 'अब अंजाम बुरा होगा...', JDU नेता को 5 दिनों में दूसरी बार मिली धमकी; Nitish Kumar तक पहुंचा मामला