Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीतरघात और वोटर लिस्ट को लेकर छलका BJP विधायकों का दर्द, विधानसभा चुनावों को लेकर क्या होगा सम्राट का गेमप्लान?

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 10:03 AM (IST)

    Bihar Politics लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की उदासीनता और वोटर लिस्ट में नाम कटने कटने को लेकर पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों ने नेतृत्व के समक्ष चिंता जताई है। विधायकों की शिकायत है कि कई विधानसभा में क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम काट दिए गए। इसका भाजपा के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव पड़ा। भाजपा विधायकों ने प्रदेश नेतृत्व से भितरघात की भी शिकायत की है।

    Hero Image
    भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में छलका विधायकों का दर्द। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की उदासीनता पर पार्टी के विधायक एवं विधान पार्षदों ने गुरुवार को नेतृत्व के समक्ष चिंता जताई है।

    भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में हुई विधान मंडल दल की बैठक में विधायकों ने बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से बगैर सूचना मतदाताओं के नाम काटने की ओर भी नेतृत्व का ध्यान आकृष्ट किया।

    विधायकों की शिकायत थी कि एक-एक विधानसभा में क्षेत्र में दो से ढाई हजार मतदाताओं के नाम काट दिए गए। इसका भी चुनाव परिणाम पर काफी असर रहा। कई विधायकों एवं विधान पार्षदों ने नेतृत्व से पूर्व में संचालित योजनाओं को फिर से शुरू कराने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना एवं मुख्यमंत्री नगर विकास योजना की विशेषता की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए नए सिरे से योजना शुरू कराने का अनुरोध किया।

    सम्राट चौधरी ने विधायकों से की ये खास अपील

    प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधायकों से बूथ अध्यक्षों तक व्यक्तिगत रूप से पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की।

    उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम से सबक लेकर संगठन की कमियां दूर की जाएंगी। इसी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    भितरघात की शिकायत के साथ अफवाह पर चर्चा

    विधायकों ने संविधान बदलने को लेकर विपक्ष की ओर से फैलाई गई अफवाह को भी राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के लिए घातक बताया। विधायकों ने कहा कि इससे मतदाताओं का बड़ा वर्ग भ्रमित हुआ। इसका भी नुकसान राजग प्रत्याशियों को हुआ। प्रदेश नेतृत्व से कई क्षेत्रों में भितरघात की शिकायत भी की गई।

    कुछ विधायकों ने भूमि अधिग्रहण मुआवजा को लेकर भी चिंता जताई। विधायकों को कहना था कि 2012 में तय मुआवजा के आधार पर आज भी भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। यह उचित नहीं है

    ये नेता रहे मौजूद

    बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद संजय जायसवाल के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

    इससे पहले दोपहर में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, लोकसभा प्रभारियों एवं लोकसभा संयोजकों के साथ बैठक हुई। इस दौरान लोकसभा चुनाव के दौरान उनके अनुभव और योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई।

    यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मचा सियासी बवाल, बोले- दो-दो डिप्टी सीएम सहित...

    Bihar Politics : अचानक क्यों खफा हो गए नीतीश कुमार के ये खास मंत्री? आनन-फानन में बुलाई बैठक; फिर दे डाली चेतावनी