Bihar: सम्राट चौधरी को बिहार की कमान सौंप भाजपा ने दिया आक्रामक राजनीति का संकेत, क्या बदलेंगे जातिगत समीकरण?

बिहार की राजनीति के जानकारों का मानना है कि लव-कुश समीकरण यानी कुशवाहा-कुर्मी को जदयू का आधार वोट बैंक माना जाता है। भाजपा ने सम्राट को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर हाल-फिलहाल तक सहयोगी रहे जदयू पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का भरसक प्रयास किया है।