Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बढ़ी चुनावी हलचल, I.N.D.I.A की बैठक के बाद NDA से सीधे मुकाबले वाली RJD की इन 10 सीटों की खूब चर्चा

    Bihar News बिहार में सियासी माहौल पर चुनावी रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। अंदरखाने सीटों को लेकर चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा है कि इस माह सीटों को लेकर फैसला हो जाएगा। ऐसे में सीटों के गणित का हिसाब-किताब लगाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही गणित भाजपा-लोजपा और राजद के बीच 10 सीटों को लेकर है।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 05 Sep 2023 06:51 PM (IST)
    Hero Image
    I.N.D.I.A की बैठक के बाद NDA से सीधे मुकाबले वाली RJD की इन 10 सीटों की खूब चर्चा

    Bihar News : भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। महागठबंधन में राजद (RJD) और जदयू (JDU) के बीच सीट शेयरिंग पर खूब कयास हैं, इन दिनों। इस माह सीटों पर निर्णय भी होना है। इस प्रकरण में कांग्रेस की अभी चर्चा नहीं हो रही। इस क्रम में उन दस सीटों की खूब बात हो रही है, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में राजद का सीधा मुकाबला भाजपा (BJP) और लोजपा (LJP) के साथ था। राजद के प्रत्याशी को जीत भले न हासिल हुई हो पर उन्हें वोट ठीक-ठाक मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाटलिपुत्र व सारण सीट फिर जा सकती है राजद को

    पाटलिपुत्र सीट इस बार भी राजद के कोटे में जा सकती है। वहां से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पुत्री व राज्यसभा सदस्य डा. मीसा भारती (Misa Bharati) चुनाव लड़ती रही हैं।

    इसलिए महागठबंधन (I.N.D.I.A) में सीट शेयरिंग के तहत इस बार पुन: राजद की दावेदारी की चर्चा है। इसी श्रेणी में सारण लोकसभा की सीट है। इस सीट से पिछली बार चंद्रिका राय (Chandrika Rai) ने राजद की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

    हलांकि, वह भाजपा के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) से चुनाव हार गए थे। राजद सारण सीट को अपनी परंपरागत सीट के रूप में मानता रहा। इस बार भी राजद के समर्थक सारण को अपने खाते में मान रहे। राजद के प्रत्याशी नए होंगे यह भी तय माना जा रहा।

    यह भी पढ़ें : 'शिक्षकों का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकेगा', केके पाठक पर भड़के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

    नवादा, हाजीपुर व वैशाली में भी राजद के गणित पर बात

    नवादा, हाजीपुर व वैशाली लोकसभा क्षेत्र में भी राजद के गणित पर बात हाेती है। ये तीनों सीटें लोजपा की है। पिछले लोकसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी यहां दूसरे नंबर पर थे।

    नवादा में राजद की विभा देवी का परिवार आरंभ से ही राजद के साथ रहा है। हाजीपुर में लोजपा के भीतर पारिवारिक द्वंद मुखर रहने के आसार हैं।

    वहां से चिराग पासवान (Chirag Paswan) के लड़ने की भी बात है और वर्तमान सांसद पशुपति पारस (Pashupati Paras) उस सीट को नहीं छोड़ने पर अडिग हैं।

    पिछली बार राजद के शिवचंद्र राम (Shivchandra Ram) ने राजद प्रत्याशी के रूप में वहां से चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर थे। इस बार भी राजद की वहां से दावेदारी है।

    वैशाली सीट (Vaishali Seat) से राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) जीता करते थे। अभी वहां की सांसद वीणा देवी हैं। वह लोजपा की टिकट पर जीतीं थी। राजद पुन: इस सीट अपनी दावेदारी कर सकता है।

    कहीं प्रत्याशी तो कहीं सीट भी बदल सकते हैं

    बक्सर से पिछले चुनाव में जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) राजद की टिकट पर मैदान मे थे। उम्र की वजह से उन्हें वहां से दोबारा टिकट मिलने में संशय है। चर्चा है कि उनके पुत्र की वहां से दावेदारी हो सकती है।

    दरभंगा से पिछले चुनाव में राजद के टिकट पर मैदान में रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) दूसरे नंबर पर थे। दरभंगा (Darbhanga) की जगह उन्हें मधुबनी (Madhubani) से लड़ाए जाने की चर्चा है।

    यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार: कैमूर के शिक्षक को राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्‍मान, जिले को फिर मिली उपलब्धि