Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शत्रु' को 'सुमो' ने दिया जवाब, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 11:40 PM (IST)

    भाजपा के दो नेताओं के बीच ट्विटर वार जारी है। एक ओर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने सहयोगी सुशील मोदी पर आरोप लगाए हैं तो सुशील मोदी ने भी इसका जवाब दिया है।

    'शत्रु' को 'सुमो' ने दिया जवाब, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका

     पटना [जेएनएन]। भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच चल रहे ट्विटर वार के बीच दोनों नेताओं ने इस ओर केंद्रीय नेतृत्व का ध्यान आकृष्ट किया है। जहां शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ओर ट्वीट कर लिखा है कि अपने साथियों और सहयोगियों की प्रतिक्रिया से आहत हूं।इसका जवाब देते हुए सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिए बिना कहा, ‘चोर के दाढी के तिनका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी ने कहा- 'मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मैंने कहा भाजपा के शत्रु। मैंने किसी नेता नाम नहीं लिया।’ यह पूछे जाने पर कि आपके ट्वीट में ‘शत्रु’ शब्द लिखा गया था, सुशील ने कहा कि शत्रु तो इसी प्रकार लिखा जाता है।

    मैंने किसी नेता का नाम नहीं लिया,फिर क्यों तिलमिला गए ? चोर की दाढ़ी में तीनका ?तय करें भाजपा के दोस्त हैं या 'शत्रु '

    'इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व विचार करेगी'

    पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर सुशील ने कहा कि यह स्पष्ट है कि एक सांसद का मामला पार्टी की राज्य इकाई के क्षेत्राधिकार में नहीं आता। यह केंद्रीय नेतृत्व के क्षेत्राधिकार का मामला है। इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व विचार करेगी।

    उम्मीद करता हूं की पीएम मोदी कार्रवाई करेंगे : शत्रुघ्न सिन्हा

    सुशील द्वारा अपने खिलाफ ‘गद्दार’ शब्द के इस्तेमाल से नाराज शत्रुघ्न ने उन पर ताजा प्रहार करते हुए कहा कि वे आशांवित हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) इस ओर ध्यान देंगे।

    पार्टी के विरूद्ध नहीं बोलना चाहिए : प्रदेश बीजेपी

    इस बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय से पूछे जाने पर उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि किसी को भी पार्टी के विचार के विरूद्ध नहीं बोलना चाहिए।