Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ अंचल कार्यालय का अजीबोगरीब करनामा, ब्लूटूथ के नाम से बना दिया निवास प्रमाण पत्र; फोटो भी लगाई

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:53 PM (IST)

    बाढ़ अंचल कार्यालय ने एक अजीबोगरीब कारनामा किया जहां एक आवेदक के नाम पर ब्लूटूथ डिवाइस का नाम और माता-पिता के नाम पर ईस्ट वुड लिखा हुआ प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। आवेदक ने यह जानबूझकर किया ताकि प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाया जा सके। अनुमंडल अधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

    Hero Image
    बाढ़ अंचल कार्यालय का अजीबोगरीब करनामा। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बाढ़। बाढ़ अंचल कार्यालय का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला जहां एक आवेदनकर्ता ने अपने नाम पर ब्लूटूथ नॉइस और पिता और मां के नाम पर ईस्ट वुड लिखा। वहीं फोटो भी ब्लूटूथ का भेजा।

    इसके बाद आज उसका प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। जिसमें फोटो ब्लूटूथ का है और प्रमाण पत्र में नाम ब्लूटूथ नॉइस और माता और पिता का नाम ईस्टवुड लिखा हुआ है।

    इस संदर्भ में जब हमने आवेदनकर्ता से बात की उन्होंने बताया कि हमने जानबूझकर यह अप्लाई किया है ताकि इससे पता चले कि किसी का भी प्रमाण पत्र निर्गत करने में जांच किया जाता है कि नहीं।

    वहीं, संदर्भ में जब बाढ़ अनुमंडल अधिकारी से हमने बात की उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

    मुंगेर में भी आया था अजीबोगरीब मामला

    कुछ दिन पहले बिहार के ही मुंगेर में ऐसा ही एक अजूबा हुआ था। सदर प्रखंड के राजस्व अधिकारी ने एक ट्रैक्टर का आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

    सोमवार देर शाम से ही सोनालिका ट्रैक्टर की तस्वीर व इसी नाम से सदर प्रखंड कार्यालय से जारी किया गया यह आवासीय प्रमाण पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिला प्रशासन की जगहंसाई हो रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Munger News: मुंगेर में ट्रैक्टर का बना दिया आवासीय प्रमाण-पत्र, डेटा एंट्री ऑपरेटर से मांगा जवाब

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner