Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना के बेलदारीचक बाजार में फायरिंग के बाद तनाव, व्यापारियों ने की सुरक्षा की मांग

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:10 PM (IST)

    गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मछली बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर दुकानें बंद कर दीं। पुलिस ने बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया जिसके बाद दुकानें खुल गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बेलदारीचक बाजार में फायरिंग के बाद तनाव। (जागरण)

    संवाद सूत्र, पुनपुन। गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मछली बाजार पटना गया रोड पर शनिवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।

    घटना के बाद रविवार की सुबह व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपनी दुकानें बंद कर शिव मंदिर प्रागंण मे बैठक की।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, अराजक तत्वों ने केवल दहशत फैलाने के उद्देश्य से बाजार में तीन राउंड फायरिंग की थी। गोली चलने की आवाज से लोग इधर उधर भागने लगे और पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया।

    रविवार को बाजार बंदकर व्यापारी और ग्रामीण एकजुट हुए और पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की। बैठक का नेतृत्व स्थानीय द्वारिक पासवान ने किया।

    सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि घटना में शामिल बदमाशों की जल्द ही पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

    पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारियों का भरोसा लौटा और करीब एक घंटे बाद बाजार की दुकानें खोल दी गईं।

    स्थिति सामान्य होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि अशोक पासवान, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र, मुखिया प्रतिनिधि सिदय पासवान और पंचायत समिति के लाल साहेब सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें