Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से बड़ा होगा बिहटा एयरपोर्ट, विदेशों के लिए उड़ेगा जहाज; हवाई अड्डे के लिए होगा जमीन अधिग्रहण

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:02 PM (IST)

    बिहटा एयरपोर्ट भविष्य में बिहार वासियों के लिए हवाइ यात्रा को एक नया विस्तार देगा। बिहटा एयरपोर्ट पटना से बड़ा होगा। यहां से विदेशों के लिए जहाज उड़ेगा। बिहटा हवाइअड्डा करीब चार वर्षों में बनकर तैयार होगा। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल करीब 68 हजार वर्गमीटर होगा। निर्माण 1453 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

    Hero Image
    पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा। जागरण।

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डा के नए टर्मिनल के उद्घाटन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहटा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखी। पटना एयरपोर्ट से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बिहटा एयरपोर्ट भविष्य में बिहार वासियों के लिए हवाइ यात्रा को एक नया विस्तार देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जिले में दो-दो एयरपोर्ट की सुविधा

    पटना जिले में दो-दो एयरपोर्ट की सुविधा मिल जाएगी। बिहटा हवाइअड्डा करीब चार वर्षों में बनकर तैयार होगा। यह पटना एयरपोर्ट से बड़ा होगा। इसके बन जाने से एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल करीब 68 हजार वर्गमीटर होगा। जानकारी के अनुसार इसका निर्माण 1453 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यहां से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण किया गया है। अबतक 126 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।

    मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

    बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण रूस की कंपनी जेएससी आईए वोज्रोज्डेनी को दी गई है। एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, एलिवेटेड रोड, यूटिलिटी कारिडोर के अलावा अन्य निर्माण कार्य और 512 करोड़ पुनर्वास के लिए है। बिहटा एयरपोर्ट पर करीब तीन हजार यात्री एक बार में टर्मिनल पर रुक सकेंगे।

    मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था 

    मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां एक साथ 10 विमान हैंगर में खड़ रह सकेंगे। एयरपोर्ट पर 64 चेक 16 सेल्फ चेक इन कियोस्क, एक्स बीआइस मशीनें, एयरोब्रिज, बैगेज कन्वेयर बेल्ट आदि की सुवधिा यहां होगी। यहां से सालाना 50 लाख यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे।

    बिहार में नए एयरपोर्ट के लिए सर्वे शुरू

    गौरतलब है कि बिहार में छह नए एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में इसका निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर बीते दिनों एयरपोर्ट अथोरिटी आफ इंडिया की टीम ने बिहार का दौरा किया था। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर इसके आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया था कि चार जगहों पर सर्वे का कार्य शुरू भी हो चुका है।