पटना की जिला परिषद अघ्यक्ष स्तुति गुप्ता की जाति को लेकर दूर हो गया सस्पेंस, कुर्सी पर था खतरा
पटना जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्तुति गुप्ता को जाति प्रमाण पत्र मामले में सीओ ने दी क्लीनचिट प्रतिद्वंदी ने जाति प्रमाण पत्र गलत होने का लगाया था आरोप पटना डीएम के आदेश पर बिहारशरीफ सीओ ने की जांच
बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। Patna Zila Parishad Adhyaksha: पटना के जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंजीनियर स्तुति गुप्ता को बिहारशरीफ के अंचल अधिकारी अर्जुन पंडित ने क्लीन चिट दे दी है। पंचायत चुनाव में स्तुति गुप्ता की प्रतिद्वंदी द्वारा चुनाव आयोग और पटना के डीएम को पत्र भेजकर इनके जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया था। यह शिकायत सही पाए जाने पर जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी भी जा सकती है। बहरहाल, सीओ की रिपोर्ट से जिला परिषद अध्यक्ष स्तुति को राहत मिलती दिख रही है। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला वरीय अधिकारियों को करना है।
अंचल अधिकारी को अध्यक्ष ने दिए सभी साक्ष्य
पटना डीएम के निर्देश पर बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी द्वारा इसकी जांच शुरू की गई और फिर स्तुति गुप्ता को कार्यालय बुलाकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। उन्होंने सारे दस्तावेज उपलब्ध करा दिए। प्रतिद्वंद्वी को अंचलाधिकारी द्वारा कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई और इनके तेली जाति नहीं होने का प्रमाण मांगा गया। जांच के बाद गुरुवार को सीओ ने स्तुति गुप्ता को तेली जाति का मान क्लीन चिट दे दी।
पटना और नालंदा दोनों जगह से बना है प्रमाणपत्र
सीओ ने बताया कि गहन जांच के बाद उन्हें क्लीनचिट दी गई है। स्तुति गुप्ता बिहारशरीफ के बिजली खंदक पर निवासी स्वर्गीय मुन्नी लाल साव की इकलौती पुत्री हैं। 2004 में पूरा परिवार अंबेर में मकान बनाकर रह रहा था। स्तुति का दो जगह से जाति प्रमाण पत्र बना है। पहला पटना के संपतचक अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक इन का जाति प्रमाण पत्र उनके अंचल से बना है और दूसरा जाति प्रमाण पत्र बिहारशरीफ के अंचल कार्यालय से बना है। दोनों में ही उनकी जाति तेली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।