बिहार की पंचायतों ने लाल किले पर बढ़ाया मान, 10 मुखिया बने विशेष अतिथि
पटना के फुलवारीशरीफ की कुरकुरी पंचायत के रवि कुमार रोहतास की टुम्बा के वीरेंद्र सिंह मधेपुरा के आलमनगर की खुरहान की मंजु देवी बक्सर के डुमरांव की कोरन सराय पंचायत की कांति देवी गया के टिकारी की संडा पंचायत के रामजी शर्मा और गया के कोंच की गरारी की पूजा कुमारी शामिल हुए।

डिजिटल डेस्क, पटना। पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और आम लोगों के जनहित में कार्य करने वाले बिहार के 10 पंचायतों के मुखिया ने दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में विशेष अतिथि बने है। केंद्र सरकार ने इन पंचायतों को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आमंत्रित किया था।
पटना के फुलवारीशरीफ की कुरकुरी पंचायत के रवि कुमार, रोहतास की टुम्बा के वीरेंद्र सिंह, मधेपुरा के आलमनगर की खुरहान की मंजु देवी, बक्सर के डुमरांव की कोरन सराय पंचायत की कांति देवी, गया के टिकारी की संडा पंचायत के रामजी शर्मा और गया के कोंच की गरारी की पूजा कुमारी शामिल हुए। इन मुखियाओं ने अपनी पंचायतों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनहित कार्यों में मिसाल कायम की है।
साथ ही मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड की जजुआर मध्य पंचायत के सुमन ठाकुर, नालंदा के एकंगरसराय की पारथु पंचायत की तृप्ति, जहानाबाद के मखदुमपुर की पनहाड़ा की निभा कुमारी, समस्तीपुर के रोसड़ा की मोतीपुर पंचायत की प्रेमा देवी थी।
इन पंचायतों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान को गति को दी है। साथ ही बायोगैस को बढ़ावा देना, जल संचय, जैविक कचरे से खाद तैयार करना और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में इनका प्रदर्शन उल्लेखनीय काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।