Move to Jagran APP

बिहार के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री जमा खान बोले, हम हिंदू थे, आज भी राजपूत रिश्‍तेदारों से है संबंध

बिहार सरकार के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री मो जमा खान ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाजीपुर में उन्‍होंने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू राजपूत थे। उन्‍होंने इस्‍लाम धर्म कबूल कर लिया था। आज भी उनके कई रिश्‍तेदार राजपूत हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 09 Jul 2021 12:49 PM (IST)Updated: Fri, 09 Jul 2021 01:38 PM (IST)
अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री मो जमा खान। फाइल फोटो

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार सरकार के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री मो जमा खान (Minorities Welfare Minister of Bihar Md Jaman Khan)  ने धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि उनके पूर्वज हिंदू (Ancestors were Hindu) थे। वे राजपूत थे। उन्‍होंने इस्‍लाम धर्म कबूल कर लिया था। आज भी उनके पूर्वज के कई राजपूत वंशज हैं। उनसे पारिवारिक रिश्‍ता भी है। मंत्री हाजीपुर में धर्म परिवर्तन की बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में बोल रहे थे। 

loksabha election banner

भगवान सिंह और जयराम सिंह थे पूर्वज 

गुरुवार की रात हाजीपुर के अंजानपीर चौक पर धर्म परिवर्तन के बारे में पूछे गए सवाल पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि धर्म परिवर्तन जबरन नहीं कराया जा सकता। यह अपने मन से होता है। अपना उदाहरण देते हुए उन्‍होंने उनके पूर्वज हिंदू थे। आज भी उनके खानदान के कई लेाग राजपूत हैं। इस बाबत उन्‍होंने कहा कि यहां लड़ाई छिड़ी हुई थी। तब बगल के इलाके से जयराम सिंह और भगवान सिंह यहां आए थे। बाद में भगवान सिंह ने इस्‍लाम धर्म कबूल कर लिया। वे मुसलमान हो गए। वह खानदान हमलोगाें का है। बगल के सरैयां गांव में जयराम सिंह का परिवार है। उस खानदान के लोग पटिदार हैं। वहां आज भी हमारा आना-जाना होता है। हमारे पारिवारिक संबंध हैं।

जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले बचेंगे नहीं 

कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक मो जमा खान ने कहा कि धर्म का मामला मोहब्‍बत से होता है। कोई जबरदस्‍ती की बात नहीं है। धर्म परिवर्तन भाईचारा और प्रेम से होता है। मेरे पूर्वज हिंदू थे लेकिन लाख कोई पिस्‍टल थमा दे तो क्‍या हम धर्म परिवर्तन कर लेंगे। बिल्‍कुल नहीं करेंगे। जो जबरन ऐसा कर रहे हैं वे बचेंगे नहीं। बिहार में जो सरकार है, वह ऐसे लोगों को छोड़ेगी नहीं। कोई अपने मन से कर रहा है तो कोई बात नहीं लेकिन जो जबरन ऐसा करते पकड़े जाएंगे उन्‍हें सजा मिलेगी। जो पकड़े जा रहे हैं उन्‍हें सजा जरूर होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.