आखिर क्या हुआ? महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी, फिर एक ही दिन में निपटाए 398 मामले
बेगूसराय में महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम में 410 मामलों की सुनवाई हुई जिनमें से 398 का निपटारा किया गया। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा देवी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। 83 मामलों में पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई और कुछ मामलों में दुबारा सुनवाई होगी। पांच नए मामले दर्ज किए गए।

जागरण संवाददाता, पटना। महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बेगूसराय में बड़ी संख्या में महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गई। महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा देवी, सदस्य श्यामा सिंह और पिंकी कुमारी ने स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और अल्पावास गृह का औचक निरीक्षण भी किया।
410 मामलों पर सुनवाई, 398 का निपटारा
आयोग कार्यालय में गुरुवार और शुक्रवार को कुल 410 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें अधिकांश मामलों का निपटारा शुक्रवार को ही कर दिया गया। कुल 398 मामलों का निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में दोबारा सुनवाई की जरूरत बताई गई है।
83 मामलों में पुलिस से मांगी गई रिपोर्ट
सुनवाई के दौरान 83 ऐसे मामले प्रकाश में आए, जिनमें पूर्व में ही पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन सभी मामलों में पुलिस की ओर से आयोग को रिपोर्ट सौंप दी गई है। साथ ही पांच नए मामले दर्ज किए गए हैं।
सात मामलों में आयोग ने पक्षकारों को पुनः सुनवाई के लिए बुलाया है, ताकि जांच के बाद निष्पक्ष निर्णय लिया जा सके। सुनवाई के दौरान पांच ऐसे मामले भी आए, जिनमें पुलिस स्तर पर कार्रवाई की आवश्यकता थी।
आयोग ने बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य हर जिले में जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुनना है और उनके समाधान में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।