Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोवा में बिहार का दबदबा, राष्ट्रीय सेपकटाकरा चैंपियनशिप की तीनों स्पर्धाओं में जीता कांस्य पदक

    By Akshay PandeyEdited By: Radha Krishna
    Updated: Tue, 28 Oct 2025 02:01 PM (IST)

    गोवा में आयोजित 35वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपकटाकरा चैंपियनशिप में बिहार की पुरुष टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम ने रेगु, डबल और क्वाड तीनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने इसे एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताया है, क्योंकि यह पहली बार है जब टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर तीनों स्पर्धाओं में पदक हासिल किए हैं।

    Hero Image

     बिहार सीनियर पुरुष सेपकटाकरा टीम 

    जागरण संवाददाता, पटना। 23 से 27 अक्टूबर तक गोवा के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में खेली गई 35वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपकटाकरा चैंपियनशिप में बिहार सीनियर पुरुष सेपकटाकरा टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपनी तीनों स्पर्धाओं रेगु, डबल और क्वाड में कांस्य पदक जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि यह पहली बार है कि बिहार सीनियर पुरुष टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर तीनों स्पर्धाओं में पदक हासिल किए हैं।

    उन्होंने बताया कि बिहार की टीम ने रेगु में अपने प्रतिद्वंद्वी राजस्थान को 15-6,15-11 से 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता तथा डबल में कर्नाटक को 15-11, 12-15, 15-8 से 2-1 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

    इसी तरह क्वाड स्पर्धा में महाराष्ट्र को 15-10, 15-12 से 2-0 से हराकर कांस्य राज्य की झोली में डाला।