Bihar Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, उत्तरी भागों में मेघ गर्जन-वज्रपात का अलर्ट
प्रदेश के उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की आशंका है। मधुबनी दरभंगा सुपौल व सहरसा जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी एवं किशनगंज पूर्वी व पश्चिम चंपारण मुजफ्फरपुर समस्तीपुर जिले में भारी वर्षा के आसार है। पटना व दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।

पटना, जागरण संवाददाता: मंगलवार को आसमान में बादलों ने डेरा तो जमाया, पर वर्षा नहीं के बराबर हुई। हालांकि, देर रात बारिश शुरू हुई। पूरे राज्य में रविवार से वर्षा हो रही है, लेकिन राजधानी में हल्की बूंदा-बांदी ही रही। आसमान में बादल जरूर मंडराते रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बुधवार को नौ शहरों मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, किशनगंज, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में जमकर वर्षा होगी। वहीं, पटना समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा व बूंदाबांदी के आसार हैं।
पटना में दो दिन बाद बारिश में कमी के आसार
राजधानी में दो दिनों के बाद वर्षा में कमी आने के आसार हैं। उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी है। अगले 24 घंटों में अररिया व पूर्णिया जिले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर मेघ गर्जन के साथ अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रहा है। वहीं, पूर्वी छोर गोरखपुर, सुपौल से होते हुए पूर्वी की ओर मणिपुर तक प्रभावित है।
इनके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी भागों में अगले दो दिनों तक झमाझम वर्षा की संभावना है। मंगलवार को पटना समेत आसपास इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी से लोग परेशान रहे।
इन शहरों में दर्ज की गई वर्षा
स्थान -वर्षा (मिमी में)
पूर्णिया - 171.8
अररिया के रानीगंज - 164.2
कटिहार के कदवा - 125.8
सुपौल के निर्मली - 121.0
सीतामढ़ी के सोनबरसा - 100.0
गया - 0.3
भागलपुर - 7.7
फारबिसगंज -77.0
पूर्णिया में सर्वाधिक वर्षा दर्ज
पूर्वानुमान अधिकतम न्यूनतम
पटना
9 अगस्त 32.0 27.0
10 अगस्त 33.0 27.0
मुजफ्फरपुर
9 अगस्त 31.0 27.0
10 अगस्त 33.0 27.0
भागलपुर
9 अगस्त 30.0 26.0
10 अगस्त 32.0 27.0
(तापमान डिग्री सेल्सियस)
तापमान - पटना
अधिकतम - 29.2
न्यूनतम - 27.5
(तापमान डिग्री सेल्सियस)
आर्द्रता - पटना
अधिकतम - 92
न्यूनतम - 87
एक्यूआई - 81
सूर्य
अस्त (आज) 6.30
उदय (कल) 5.20

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।