Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना सहित बिहार के इन जिलों में होगी तेज बारिश; वज्रपात का भी है खतरा

    Bihar Weather Update बिहार में अचानक मौसम ने लिया यू टर्न। पटना सहित 17 जिलों में बारिश वज्रपात और बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी। आइएमडी ने जारी की है पांच जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan PathakUpdated: Mon, 10 Oct 2022 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    Weather Rain Update: बिहार में कई जिलों में तेज बारिश शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। Weather News: बिहार में अप्रत्‍यक्ष तौर पर ही सही नोरू चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने राज्‍य के पांच जिलों में भारी बारिश तो आधे से अधिक जिलों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश, वज्रपात और बिजली चमकने की प्रबल संभावना जताई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

    मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ छह जिलों के शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया व पूर्णिया में भारी वर्षा की चेतावनी है।

    17 जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकेगी 

    वहीं 17 जिलों में मेघ गर्जन व बिजली चमकने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विवेक सिन्हा की मानें तो प्रदेश में मानसून की वापसी में तीन से चार दिनों का समय लगेगा। हालांकि मानसून वापसी के बाद भी अक्टूबर महीने में वर्षा की गतिविधियां बने रहने के आसार है। इस दौरान धुंध की स्थिति सुबह-शाम बनी रहेगी।

    पछुआ हवा के प्रवाह से भी मौसम में बदलाव 

    वहीं प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी के कारण वर्षा व मेघगर्जन के आसार बने रहने का पूर्वानुमान है।  इन दिनों प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ रेखा उत्तरपूर्व अरब सागर से गुजरते हुए उत्तर पूर्व राजस्थान तक गुजर रही है। इनके प्रभाव से प्रदेश के सीमांचल इलाकों में वर्षा के आसार है।

    बिहार के प्रमुख शहरों का तापमान 

    • पटना  35.0
    • गया    33.9
    • भागलपुर  35.2
    • मुजफ्फरपुर  30.8
    • औरंगाबाद 34.0
    • नवादा     35.6
    • जमुई       34.6
    • दरभंगा     33.8
    • (अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में) 

    पटना सहित इन सभी जिलों में होगी बारिश

    मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, समस्‍तीपुर, वैशाली, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगड़‍िया, मुंगेर, समस्‍तीपुर, औरंगाबाद, रोहतास आदि जिलों में बारिश की प्रबल संभावना है। इन जिलों मे मेघ गर्जन और वज्रपात के खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर रहने की सलाह दी गई है।