Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: नवादा-जमुई समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने बताया अगले चार दिनों का मौसम अपडेट

    By prabhat ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:43 AM (IST)

    बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है जिससे पटना और आसपास के इलाकों में गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पटना में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। गयाजी नवादा और जमुई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अन्य स्थानों पर भी बारिश और वज्रपात की आशंका है।

    Hero Image
    बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राज्य में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। सोमवार को पटना व आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। तेज हवाओं के साथ मौसम सामान्य रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पटना व आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। राज्य के तीन जिलों गयाजी, नवादा और जमुई में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

    अन्य स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान वैशाली, बांका, समस्तीपुर, शिवहर, लखीसराय, नालंदा, पूर्वी चंपारण, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। वैशाली के भगवानपुर में 55.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

    राजधानी का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस और वाल्मीकि नगर में सबसे ज़्यादा 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले चार दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है।

    इन जगहों पर रिकॉर्ड किया गया प्रक्षेपण

    बांका में 53.8 मिमी, वैशाली के जंदाहा में 50.2 मिमी, समस्तीपुर के पूसा में 49.6 मिमी, शिवहर में 48.6 मिमी, लखीसराय के बरहिया में 48.4 मिमी, शेखपुरा के घाट कुसुंबा में 45.2 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 45.2 मिमी, बेगुसराय के नावकोठी में 41.8 मिमी, बांका के बेलहर में 39 मिमी, 35.4 मिमी नवादा में मिमी बारिश दर्ज की गयी।

    वहीं, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 35.2 मिमी, मुंगेर के संग्रामपुर में 32.2 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 31.8 मिमी, वैशाली के महुआ में 30.2 मिमी, नवादा के हिसुआ में 28.8 मिमी, नालंदा के राजगीर में 28.6 मिमी, पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी में 28.4 मिमी, भागलपुर के सोंहलुआ में 28.2 मिमी और बांका के बरहट में 26.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

    प्रमुख शहरों का तापमान

    शहर अधिकतम (°C) न्यूनतम (°C)
    पटना 35.3 29.0
    गयाजी 33.4 25.6
    भागलपुर 32.2 26.4
    मुजफ्फरपुर 35.0 27.9

    यह भी पढ़ें: बिहार की राजधानी पटना समेत दूसरे जिलों के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner