Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Update: बिहार में नवरात्रि से पहले मानसून की वापसी, भारी बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:51 AM (IST)

    बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है जिसके चलते मौसम विभाग पटना ने कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में शिवहर सीवान नालंदा समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जमुई मुंगेर बांका भागलपुर और पटना सहित कई अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    बिहार में भारी बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी

    डिजिटल डेस्क, पटना। नवरात्रि के शुरू होने से पहले मानसून ने बिहार में फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग पटना में गुरुवार को राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 24 घंटे की अगर बात करें तो शिवहर, सीवान, नालंदा, बेतिया, रक्सौल, समस्तीपुर और गोपालगंज सहित कई जिलों भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के चलते राज्य की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है।

    मौसम विभाग पटना ने गुरुवार को जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया में भी भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा राजधानी पटना सहित भभुआ और लखीसराय जैसे दक्षिणी जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

    मौसम विभाग ने पूरे राज्य में आंधी-तूफान और ठनका गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि अगले दो दिनों कर पूरे राज्य में ऐसी स्थिति बनी रह सकती है।

    मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. ऐसे में बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया मजबूत होने की वजह से प्रदेश में नमी का स्तर बढ़ा है और मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है. राज्य में ऐसी स्थिति 20 सितंबर तक रहने की संभावना है।