Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज और बिजली गिरने की भी आशंका है। अन्य भागों में बादल छाए रहेंगे। पिछले 24 घंटों में पटना में 15.2 मिमी बारिश हुई जबकि संपतचक में सबसे ज्यादा 25.2 मिमी दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

जागरण संवाददाता, पटना। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार गुरुवार को पटना सहित सात जिलों के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा और जमुई में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ कई स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, शेष भागों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी है।
प्रदेश के दक्षिणी भागों में झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण उमस की स्थिति बनी रही है।
बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में 15.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि, राजधानी के संपतचक में सर्वाधिक वर्षा 25.2 मिमी दर्ज हुई। बुधवार को पटना में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति
पटना जिले के फतुहा में 24.8 मिमी, दानापुर में 16.2 मिमी, फुलवारीशरीफ में 15.6 मिमी, बिहटा में 15 मिमी, खुसरूपुर में 14.8 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 21.5 मिमी, मुंगेर के तारापुर में 13 मिमी, बांका के कटोरिया में 11.2 मिमी, औरंगाबाद के बारुण में 9 मिमी, बांका के चंदन में 8.4 मिमी, बक्सर में 6.8 मिमी, कटिहार के कदवा में 6.4 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 6.2 मिमी, कटिहार में छह मिमी, भोजपुर के कोइलवर में 6 मिमी, जमुई के चकाई में 5.8 मिमी, बांका के बेलहर में 5.4 मिमी, गयाजी के गुरूआ में 5.3 मिमी, जहानाबाद के हुलासगंज में 4.6 मिमी, पूर्णिया में 4.4 मिमी एवं पूर्णिया के कस्बा में 4.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 34.5 27.2
गयाजी 32.6 26.0
भागलपुर 31.4 27.2
मुजफ्फरपुर 32.4 27.2
बिहार की राजधानी पटना समेत दूसरे जिलों के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।