Bihar Weather Today: बिहार में आज शाम से दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, 13 जिलों में तेज आंधी-बिजली का अलर्ट
Bihar Weather बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 26 से 30 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-तड़क के साथ भारी बारिश और 60-70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। 13 जिलों में मूसलाधार बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। वज्रपात और ओले गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम के तल्ख रुख ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। शुक्रवार को सुबह से ही सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। दोपहर होते-होते प्रचंड गर्मी। हालांकि, शनिवार को दिनभर लू चलने के बाद शाम को आंधी-वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 26 से 30 अप्रैल तक मौसम का रंग बदला रहेगा।
प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा लोगों के लिए आफत बन सकती है। इस दौरान 10-50 मिमी वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर 60-70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओले गिरने के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।
बिहार के 13 जिलों में मूसलाधार बारिश-तेज आंधी का अलर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा चलने व वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर औरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
27 अप्रैल को पटना सहित प्रदेश में वज्रपात, मेघ गर्जन व आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में ओला गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम में बदलाव आते ही इसका सीधा प्रभाव आम-जन जीवन के साथ खेती किसानी पर पड़ने की संभावना है। वज्रपात को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। आंधी, वज्रपात या भारी वर्षा से खड़ी फसलों और फलदार वृक्षों को नुकसान होने के आसार हैं।
जयपुर से अधिक गया व डेहरी का तापमान
आज दिन में इन जिलों में चलेगी लू वाली हवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।