Bihar Weather: पटना सहित 23 शहरों के तापमान में आई गिरावट, पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इनके प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति के साथ प्रदेश के अधिसंख्य भागों में कोहरे का प्रभाव बने रहने का पूर्वानुमान है। सुबह-शाम गुलाबी ठंड रहेगी। गत 24 घंटों के दौरान पटना गया भागलपुर वाल्मीकि नगर में सुबह में धुंध छाया रहा।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी सहित प्रदेश के 23 शहरों में पछुआ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में कमी आई है। पछुआ की कनकनी से सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट गया में 2.3 डिग्री दर्ज की गई। 13.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा।
गया का न्यूनतम तापमान जम्मू एयरपोर्ट से भी कम रहा। मंगलवार को जम्मू एयरपोर्ट पर न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है।
सुबह-शाम गुलाबी ठंड
इनके प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति के साथ प्रदेश के अधिसंख्य भागों में कोहरे का प्रभाव बने रहने का पूर्वानुमान है। सुबह-शाम गुलाबी ठंड रहेगी। गत 24 घंटों के दौरान पटना, गया, भागलपुर, वाल्मीकि नगर में सुबह में धुंध छाया रहा। पूर्णिया में घने कोहरे का प्रभाव देखा गया।
राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहेगा। दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा।
शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट
शहर गिरावट तापमान
पटना 0.9 16.6
गया 2.3 13.6
भागलपुर 1.0 15.1
मुजफ्फरपुर 0.4 18.2
बक्सर 0.6 16.5
वैशाली 0.9 16.6
वाल्मीकि नगर 1.1 16.0
नवादा 0.8 15.3
जमुई 0.6 14.4
शेखपुरा 1.4 16.9
खगड़िया 0.9 17.1
सुपौल 0.6 18.4
किशनगंज 0.4 16.1
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें- बिहार में बालू माफिया का आतंक, जमुई में बाइक सवार दारोगा व होमगार्ड जवान को रौंदा; एसआई की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।