पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Forecast: चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड से बढ़ते हुए बिहार तक पहुंच गया है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्‍य के कई जिलों में इसकी वजह से तेज बारिश और हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है। केंद्र ने आज पटना, सिवान, सारण (छपरा), बक्‍सर, भोजपुर, वैशाली आदि जिलों के साथ ही दक्षिण मध्‍य और दक्षि‍ण पूर्व बिहार के जिलों में बारिश के आसार जाहिर किए हैं। इस तूफान के कारण मानसून का असर राज्‍य में अगले एक सप्‍ताह के लिए बढ़ सकता है। आम तौर पर सितंबर तक बिहार से मानसून लौट जाता है, लेकिन इस बार अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह तक इसका असर देखने को मिल सकता है। गुलाब तूफान का तात्‍कालिक असर मंगलवार तक जारी रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की ट्रफ-लाइन बीकानेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड, झारसुगुडा, सागर होते हुए पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर गुजर रही है। वहीं, चक्रवाती तूफान 'गुलाब' उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर अग्रसर है। एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के सीमावर्ती क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में बनने की संभावना है। वहीं, 29 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में पहुंचने का पूर्वानुमान है। इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की सी मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं, राज्य के अन्य भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

शहर-तापमान

  • पटना-36.2
  • गया-32.7
  • भागलपुर-37.1
  • पूर्णिया-36.1
  • मुजफ्फरपुर-33.8
  • (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

पटना में छाए बादल, सिवान में बारिश शुरू

पटना में सोमवार को सुबह की शुरुआत उमस और गर्मी के साथ हुई, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम पूरी तरह बदल गया। सिवान में दोपहर तक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी थी। आसपास के जिलों में ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया है।

Edited By: Shubh Narayan Pathak