Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: पूरे जनवरी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, 3 डिग्री तक गिरा बांका का तापमान; इन जिलों में शीतलहर को लेकर चेतावनी

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 07:28 AM (IST)

    Bihar Ka Mausam बर्फीली पछुआ हवा के कारण चार दिनों तक भीषण ठंड व घना कोहरा का प्रभाव बना रहेगा। पटना सहित अधिसंख्य भागों में शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की गई है। 3.7 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर (बांका) प्रदेश में इस सीजन का सबसे ठंडा शहर रहा। पटना गया में घना कोहरा व अधिसंख्य भागों में हल्के कोहरे का प्रभाव रहा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Hindi बिहार में पूरे जनवरी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। शीत दिवस की स्थिति देखते हुए मंगलवार की शाम पटना डीएम ने 25 जनवरी तक निजी व सरकारी विद्यालयों समेत कोचिंग केंद्रों में आठवीं कक्षा तक संचालन बंद करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञानी एसके पटेल के अनुसार 27 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की हवा हिमालय से टकराएगी, इसके प्रभाव से हवा की गति व दिशा में बदलाव आएगा।

    तापमान में एक बार वृद्धि होगी, फिर तापमान में गिरावट आएगी, इससे ठंड का असर फरवरी के प्रथम सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान है।

    पटना में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा

    प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया। जबकि जम्मू में न्यूनतम पांच डिग्री रहा। पटना में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा, अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री गिरावट के साथ 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    कम दृश्यता के कारण मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट से सभी 10 उड़ानें रद रहीं। वहीं पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6719 रद कर दी गई। सुबह 11 बजे तक पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरू नहीं हो सका।

    पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की दिल्ली से 11:20 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई। लगभग एक दर्जन विमान देर से पहुंचे। घने कोहरे के कारण राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे एवं मगध एक्सप्रेस 16 घंटे विलंब से पहुंची। वहीं संपूर्ण क्रांति 12, विक्रमशिला 16, सीमांचल छह, पंजाब मेल तीन, संघमित्रा पांच घंटे विलंब से चल रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Weekly Weather: इस हफ्ते भी ठंड से हाल रहेगा बेहाल, इन जिलों में छह डिग्री तक गिर जाएगा पारा; ऐसा रहेगा हफ्ते भर का मौसम

    Bihar Weather: चार डिग्री तक गिरा गया का पारा, पटना सहित पूरे बिहार में 26 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड; अलर्ट जारी