Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: अगले सप्ताह से बढ़ने वाली है ठंड, पटना सहित नौ शहरों का तापमान लुढ़का; क्या है आपकी तैयारी?

    Bihar Weather Update सोमवार को पटना सहित नौ शहरों के तापमान में गिरावट आई है। अगले सप्ताह से तापमान में तेजी से गिरावट होने की उम्मीद है। इससे राजधानी समेत प्रदेश में ठंड में वृद्धि की संभावना है। बदलता मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

    By prabhat ranjanEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 31 Oct 2023 07:58 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar Weather: अगले सप्ताह से बढ़ने वाली है ठंड, पटना सहित नौ शहरों का तापमान लुढ़का

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी समेत प्रदेश में पछुआ का प्रभाव बने होने से सुबह-शाम सिहरन की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के अधिसंख्य भागों में धुंध की स्थिति, जबकि हिमालय की तलहटी वाले इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा का प्रभाव बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को पटना सहित नौ शहरों के तापमान में गिरावट आई है। 16.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री गिरावट के साथ 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    अगले सप्ताह तापमान में तेजी से आएगी गिरावट

    अगले सप्ताह से प​श्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से तापमान में तेजी से गिरावट होने के साथ राजधानी समेत प्रदेश में ठंड में वृद्धि की संभावना है। सोमवार को पटना सहित प्रदेश भर में मंद गति से पछुआ का प्रवाह जारी है।

    सुबह-शाम सिहरन की स्थिति बने होने के साथ दोपहर में आकाश साफ होने से धूप में तल्खी दिख रही है। पांच-छह दिनों के दौरान मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा।

    प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

    • पटना - 32.9 डिग्री सेल्सियस
    • गया - 30.7 डिग्री सेल्सियस
    • भागलपुर - 31.2 डिग्री सेल्सियस
    • मुजफ्फरपुर - 29.6 डिग्री सेल्सियस

    ये भी पढ़ें -

    'बर्तन गिरे, बाहर जाकर देखा तो सीढ़ी के पीछे छिपे थे चोर', एक पकड़ा गया; दूसरा लाखों की नकदी व जेवरात लेकर फरार

    फर्जी कागजात बना किसानों को बेचे चोरी के ट्रैक्टर, अब पुलिस पड़ी पीछे; खरीदने वाले भी किए जा रहे गिरफ्तार