Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: अचानक बदला मौसम, पटना सहित 18 शहरों का लुढ़का तापमान; अब सुबह-शाम महसूस होगी ठंड

    By prabhat ranjanEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 07:27 AM (IST)

    Bihar Weather Forecast बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके पीछे का कारण पछुआ है। बिहार के तलहटी वाले स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा। कहा जा सकता है कि सर्दियों ने दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 18 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

    Hero Image
    Bihar Weather: अचानक बदला मौसम, पटना सहित 18 शहरों का लुढ़का तापमान

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में अब लोगों को सुबह व शाम में गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है। पछुआ के प्रभाव से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है।

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। अधिसंख्य जिलों में सुबह में धुंध छाना जारी रहेगा। इसी तरह उत्तरी भाग के तलहटी वाले स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा।

    पटना सहित 18 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट

    बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 18 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। 34.6 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 32.1 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे प्रदेश में 30 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 16-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को पटना व अन्य जिलों में सुबह के समय धुंध रहेगी। वहीं धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य रहेगा।

    प्रमुख शहरों का तापमान

    • पटना - 32. डिग्री सेल्सियस
    • गया - 30.9 डिग्री सेल्सियस
    • भागलपुर - 31.4 डिग्री सेल्सियस
    • मुजफ्फरपुर - 29.4 डिग्री सेल्सियस

    ये भी पढ़ें -

    'पटना लोकसभा सीट छोड़कर और कहीं नहीं जीत रही BJP', लालू यादव बोले- कोई RSS का नेता ऐसा बता रहा था

    Bihar News: बिहार की जेलों में कैदी बनाएंगे डिजाइनर कपड़े, साबुन और मसाले... 'मुक्ति' होगा ब्रांड का नाम

    comedy show banner