Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar weather Forecast: पटना में सामान्‍य तो कई जिलों में भारी बारिश के आसार, बरतें सावधानी

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 01:11 PM (IST)

    Bihar Weather Forecast बिहार में मानसून 14 अगस्‍त तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान कहीं मध्‍यम से तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि बिहार के कई जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं।

    Hero Image
    राज्‍य के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश। फाइल फोटो

    पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Forecast राज्य में मानसून (Monsoon) के 14 अगस्त तक सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में कभी मध्‍यम तो कभी तेज बारिश (Moderate to Heavy Rain) हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार मौसम का सिस्टम लगातार बदलता जा रहा है। मानसून की ट्रफ-लाइन अमृतसर, देहरादून, बरेली, गोरखपुर, पटना होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर अग्रसर है। वही चक्रवाती परिसंचरण बिहार एवं पूर्वी यूपी के आसपास समुद्रतल से 4.5 किमी उपर तक स्थित है। ऐसे में बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी से अति भारी बारिश के आसार 

    मौसम विज्ञानी संजय कुमार की मानें तो इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं नेपाल की तराई से सटे जिलों में जिसमें पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज आदि स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात का पूर्वानुमान हैं। मौसमी प्रभावों को देखते हुए इन जगहों पर रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।

    सामान्‍य से 18 फीसद ज्‍यादा हुई बारिश

    मौसम विज्ञान केंद्र (पटना) से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी एवं मध्य भागों के अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। माधवपुर में 92.7 मिमी, सिसवन 85.8, हायाघाट 76 मिमी, गोगरी 68 मिमी, गलगलिया 65 मिमी, मोतिहारी 38.2 मिमी, पटना में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूरे मानसून सीजन में अभी तक राज्य में 719 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 18 फीसद अधिक है। मौसम विभाग की मानें तो मौसम की सक्रियता और अन्य मौसमी कारणों के प्रभाव से बिहार के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को 20-30 मिमी बारिश पटना में होने का पूर्वानुमान हैं। 

    मौसमी प्रभावों का तापमान पर भी असर

    मौसमी प्रभावों के कारण तापमान पर भी असर पड़ा है। पटना का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 32.3 डिग्री, भागलपुर का 33.6 डिग्री, पूर्णिया का 34.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner