बिहार में कितने मतदाताओं का वेरिफिकेशन बाकी? EC के लिए लापता वोटर्स कितनी बड़ी चुनौती
बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में अब केवल 3.77% मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म जमा होने बाकी हैं। कुल 90.67% मतदाताओं के गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं। सर्वेक्षण में 5.56% मतदाता अपने स्थायी पते पर नहीं मिले जिनमें से कुछ की मृत्यु हो चुकी है या वे स्थान छोड़ चुके हैं। लगभग 11 हजार मतदाताओं का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में अब केवल 29 लाख 62 हजार मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म जमा होना बाकी है। यह आंकड़ा कुल मतदाताओं का मात्र 3.77 प्रतिशत है। वहीं, गणना फॉर्म को लेकर आयोग ने स्पष्ट किया है कि अब तक कुल सात करोड़ 16 लाख (90.67 प्रतिशत) मतदाताओं के गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं।
मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान-2025 कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को फॉर्म जमा करने के लिए अब चार दिन शेष हैं। इसके साथ ही सर्वेक्षण के दौरान 43 लाख 92 हजार से अधिक मतदाता (5.56 प्रतिशत) अपने स्थायी पते पर नहीं पाए गए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि अपने पते पर अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं में 16 लाख 55 हजार मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 19 लाख 75 हजार से अधिक मतदाता अपना स्थान छोड़ चुके हैं।
साथ ही सात लाख 50 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक 11 हजार से अधिक मतदाता ऐसे हैं, जिनका पता लगाना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।