बिहार में ECI ने रचा इतिहास! वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर दिया बड़ा अपडेट
बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में 96% मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार लगभग 7 करोड़ 15 लाख फॉर्म प्राप्त हुए हैं। पते से अनुपस्थित पाए गए 41 लाख से अधिक मतदाताओं का भी सत्यापन किया गया है। आयोग ने बताया कि बिहार के बाहर गए मतदाताओं को सूचित किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार तक करीब 96 फीसदी मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। अब शेष चार फीसदी मतदाताओं का सत्यापन जारी है।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के कुल सात करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं में से अब तक सात करोड़ 15 लाख 82 हजार सात (90.64 फीसदी) फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं।
इसके साथ ही अपने पते से अनुपस्थित पाए गए 41 लाख 65 हजार 814 मतदाताओं (5.27 फीसदी) का भी सत्यापन किया जा चुका है। अनुपस्थित मतदाताओं में वे लोग शामिल हैं जो संभवतः मृत हैं, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं, एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं और ऐसे मतदाता जिनके बारे में पता नहीं चल सका है।
इस तरह कुल 95.92 फीसदी मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनाव आयोग अस्थायी रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में गए बिहार के मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रव्यापी विज्ञापन सहित हर संभव माध्यम से सूचित कर रहा है।
इसके बाद जो मतदाता एक अगस्त को जारी ड्राफ्ट सूची से छूट गए थे, या गलती से शामिल हो गए थे या कोई त्रुटि है तो ऐसे मतदाताओं को 30 अगस्त तक मौका दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।