Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्थ पोर्टल से जुड़ेंगे बिहार के सभी विश्वविद्यालय, उपलब्ध कराये जायेंगे जरूरी संसाधन

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को समर्थ पोर्टल से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें जरूरी संसाधन मिलेंगे। यह कदम बिहार में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उठा ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना विश्वविद्यालय समेत बिहार के सभी विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल से जुड़ेंगे

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों को समर्थ पोर्टल से जुड़ने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। हर विश्वविद्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष बनेगा। उसमें वीडियो कान्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    यह सहमति उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव की अध्यक्षता में बुधवार को सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और समर्थ के नोडल पदाधिकारियों की आनलाइन बैठक में बनी।

    बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि सभी विश्वविद्यालयों को समर्थ के कार्यान्वयन के लिए हार्डवेयर सहायता प्रदान की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले वस्तुओं में इंटरैक्टिव पैनल और वीसी सेटअप होगा।

    सौ छात्रों की क्षमता वाला एक-एक स्मार्ट क्लास रूम बनेगा। हर विश्वविद्यालय को समर्थ सेल के लिए तीन-तीन लैपटाप, आठ-आठ डेस्कटाप भी उपलब्ध कराये जायेंगे। कालेजों के नोडल अधिकारी, अकाउंटेंट और डीओई के लिए तीन-तीन डेस्कटाप उपलब्ध कराये जायेंगे। नेटवर्किंग सहायता भी दी जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च शिक्षा सचिव यादव ने प्रतिभागियों को यह कहकर प्रेरित किया कि विभाग जब भी और जो भी आवश्यक होगा, अपना पूरा समर्थन देगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय और समर्थ के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार टाटा ने उन माड्यूलों पर चर्चा की, जो पूरे हो चुके हैं।

    बैठक में पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, पूर्णियां विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए। संचालन परामर्शी बैधनाथ यादव ने किया।