Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार बेरोजगार भत्‍ता योजना: इंटर पास युवाओं को हर महीने रुपए देती है सरकार, ऐसे करें आवेदन

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 08:37 AM (IST)

    Bihar Berojagari Bhatta Yojana बिहार में बेरोजगार युवाओं को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ऐसे युवाओं को नौकरी या रोजगार ढूंढने तक आर्थिक मदद करती है। इसके लिए आवेदन घर बैठे किया जा सकता है।

    Hero Image
    Bihar Unemployment Allowance Scheme: बिहार में बेरोजगार युवाओं को सरकार करती है मदद। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Mukhyamantri Berojgari Bhatta Yojana: बिहार में बेरोजगार युवाओं की मुश्‍कि‍ल सरकार की योजना से दूर हो रही है। सरकार ऐसे युवाओं को हर महीने एक निश्‍चि‍त रकम देती है। इस राशि का इस्‍तेमाल बेरोजगार युवा, रोजगार शुरू करने के दौरान अपने जीवन-यापन के लिए कर सकते हैं। इससे उनके लिए रोजगार या नौकरी की तलाश करना आसान हो जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इसे आप घर बैठे, सहज वसुधा केंद्र या साइबर कैफे के जरिए पूरा कर सकते हैं। इस खबर में हम योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी देंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक हल, युवाओं को बल का हिस्‍सा

    बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सात न‍िश्‍चय योजना की शुरुआत की थी। इसी योजना का हिस्‍सा है - 'आर्थिक हल, युवाओं को बल'। इस योजना के तहत युवाओं को पढ़ाई से लेकर रोजगार हासिल करने तक में मदद की जाती है। जो युवा किसी कारणवश समय से रोजगार हासिल नहीं कर पाते हैं, उन्‍हें बेरोजगारी भत्‍ता भी दिया जाता है। इसे 'मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वयं सहायता भत्‍ता योजना' नाम दिया गया है। यह योजना दो अक्‍टूबर 2016 को लांच की गई थी। 

    20 से 25 साल के युवाओं को मिलता है लाभ

    इस योजना के तहत 20 से 25 साल उम्र के वैसे युवाओं को लाभ दिया जाता है, जिन्‍होंने इंटर या समकक्ष परीक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी या रोजगार की तलाश में लग गए हों। आवेदक को बिहार का निवासी होना जरूरी है। साथ ही उसके पास कोई नौकरी या रोजगार का साधन नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, इंटर या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र और बैंक पासबुक का होना जरूरी है। 

    पोर्टल या वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं आवेदन 

    इस योजना के सरकार की निर्धारित वेबसाइट (https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addFtrUserPage) या एप के जरिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर एक रजिस्‍ट्रेशन नंबर आवेदक के मोबाइल और ईमेल पर भेजा जाता है। इसके बाद उन्‍हें काउंसलिंग के ल‍िए जिला रोजगार निबंधन केंद्र पर बुलाया जाता है। एक बार चयन हो जाने पर युवाओं को अधिकतम दो साल तक इस योजना के तहत हर साल एक हजार रुपए उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner