बिहार बेरोजगार भत्ता योजना: इंटर पास युवाओं को हर महीने रुपए देती है सरकार, ऐसे करें आवेदन
Bihar Berojagari Bhatta Yojana बिहार में बेरोजगार युवाओं को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ऐसे युवाओं को नौकरी या रोजगार ढूंढने तक आर्थिक मदद करती है। इसके लिए आवेदन घर बैठे किया जा सकता है।

पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar Mukhyamantri Berojgari Bhatta Yojana: बिहार में बेरोजगार युवाओं की मुश्किल सरकार की योजना से दूर हो रही है। सरकार ऐसे युवाओं को हर महीने एक निश्चित रकम देती है। इस राशि का इस्तेमाल बेरोजगार युवा, रोजगार शुरू करने के दौरान अपने जीवन-यापन के लिए कर सकते हैं। इससे उनके लिए रोजगार या नौकरी की तलाश करना आसान हो जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इसे आप घर बैठे, सहज वसुधा केंद्र या साइबर कैफे के जरिए पूरा कर सकते हैं। इस खबर में हम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
आर्थिक हल, युवाओं को बल का हिस्सा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना की शुरुआत की थी। इसी योजना का हिस्सा है - 'आर्थिक हल, युवाओं को बल'। इस योजना के तहत युवाओं को पढ़ाई से लेकर रोजगार हासिल करने तक में मदद की जाती है। जो युवा किसी कारणवश समय से रोजगार हासिल नहीं कर पाते हैं, उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है। इसे 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' नाम दिया गया है। यह योजना दो अक्टूबर 2016 को लांच की गई थी।
20 से 25 साल के युवाओं को मिलता है लाभ
इस योजना के तहत 20 से 25 साल उम्र के वैसे युवाओं को लाभ दिया जाता है, जिन्होंने इंटर या समकक्ष परीक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी या रोजगार की तलाश में लग गए हों। आवेदक को बिहार का निवासी होना जरूरी है। साथ ही उसके पास कोई नौकरी या रोजगार का साधन नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, इंटर या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र और बैंक पासबुक का होना जरूरी है।
पोर्टल या वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के सरकार की निर्धारित वेबसाइट (https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addFtrUserPage) या एप के जरिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर आवेदक के मोबाइल और ईमेल पर भेजा जाता है। इसके बाद उन्हें काउंसलिंग के लिए जिला रोजगार निबंधन केंद्र पर बुलाया जाता है। एक बार चयन हो जाने पर युवाओं को अधिकतम दो साल तक इस योजना के तहत हर साल एक हजार रुपए उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।