Bihar Politics: दो पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों ने थामा लालू का लालटेन, राजद की हो गई बल्ले-बल्ले
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक दलों में जोड़-तोड़ जारी है। भारतीय लोक चेतना पार्टी और युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए। राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने उन्हें सदस्यता दिलाई और सामाजिक न्याय पर जोर दिया। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सभी के सम्मान वाले बिहार के निर्माण के लिए संकल्पित है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले जोड़-तोड़ की राजनीति में आए दिन नए अध्याय जुड़ रहे हैं। मंगलवार को भारतीय लोक चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कीर्तन प्रसाद सिंह और युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुशवाहा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राजद के पाले में आ गए।
प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने उन सबको पार्टी की सदस्यता दिलाई। मिलन समारोह में मंगनीलाल ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि राजद की सोच में अंतिम पंक्ति के लोगों का उत्थान है। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद एक ऐसा बिहार बनाने का संकल्प लिए हुए हैं, जिसमें सभी का सम्मान और योगदान हो।
मिलन समारोह में एजाज अहमद, मदन शर्मा आदि उपस्थित रहे। राकेश रंजन सिंह, अवनीत कुमार, महेश वर्मा, हरेंद्र पासवान, रामबाबू राय, अखिलेश कुमार, कमलदेव वर्मा, नवल किशोर सिंह आदि ने राजद की सदस्यता ली है।
युवा आयोग को अपना वादा बता तेजस्वी ने सरकार को बताया अपने पीछे
बिहार में सरकार ने युवा आयोग के गठन की घोषणा की है। राजद नेता तेजस्वी यादव बता रहे कि सरकार की यह घोषणा उनके वादे की कॉपी है।
अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी ने लिखा है कि हम हैं आगे-आगे और हमारे पीछे-पीछे है 20 वर्षों की खटारा सरकार। जो वादा हम करते है उसको यह नकलची एनडीए सरकार तुरंत कापी कर लेती है, क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई विजन, रोड-मैप और ब्लूप्रिंट नहीं है। हमारे अनेक वादों की तरह युवा आयोग गठित करने की घोषणा को भी आज इस सरकार ने चुरा लिया। 20 वर्षों तक युवाओं के हक-अधिकार पर डाका डालने वालों को जगाते और झकझोरते रहेंगे। अब देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार इस सरकार से छुटकारा पाएगा।
प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री पर तेजस्वी-लालू का कटाक्ष:
एक दूसरे पोस्ट में एआई इमेज का उपयोग करते हुए तेजस्वी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के हाथ में एक पंफलेट दिखाया। इसमें लिखा है कि लूट, हत्या, चोरी, डकैती और भष्ट्रचार। प्रधानमंत्री के हाथ वाले पंफलेट पर लिखा है कि केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं, बिहार को सता रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी एआई का उपयोग कर मोदी-नीतीश पर कटाक्ष किया था।
एक्स पर उन्होंने लिखा था कि चुनाव के समय बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे। बिहार की गलियों में दो डिलीवरी ब्वाय देखे गए। एक के बैग में अच्छे दिन। दूसरे के डिब्बे में विशेष राज्य का दर्जा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।