Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: प्यार में फंसा हैदराबाद में मतांतरण कर रचाई शादी; प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात, प्रेमिका का हंगामा

    By Raghvendra Kumar Nirbahy (Mahrajganj)Edited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 09:01 PM (IST)

    बिहार के सिवान जिले में महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा विशुनपुर गांव में मंगलवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है। आमिर हुसैन शहर के नाबालिग लड़की ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंच कर किया हंगामा।

    संवाद सूत्र, महाराजगंज (सिवान): बिहार के सिवान जिले में महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा विशुनपुर गांव में मंगलवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है। आमिर हुसैन शहर के नाबालिग लड़की को प्रेम में फंसाकर भगाकर हैदराबाद ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद बंद कमरे में शादी कर शारीरिक संबंध बनाया और जबरन धर्म परिवर्तन कराया। इस दौरान लड़की के गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया।

    इस दौरान दोनों में विवाद हुआ, तो लड़की ने हैदराबाद के अफजलगंज थाना में मारपीट की शिकायत कराई। वहां पुलिस वालों ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया और वापस भेज दिया।

    प्रेमी के घर प्रेमिका का हंगामा

    लड़की ने प्रेमी पर घर ले जाने का दबाव बनाया, तो आमिर घरवालों को मनाने के बाद ले जाने की बात कह महाराजगंज लौट गया। जून 23 तक वह लड़की के संपर्क में रहा और उसके बाद फोन नंबर ब्लॉक कर चुपचाप बैठ गया।

    इसके बाद मंगलवार को पीड़ित लड़की प्रेमी के घर पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। प्रेमी के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई दिलीप कुमार दलबल के साथ प्रेमी के घर पहुंचे और लड़की को साथ लाकर महिला थाना को सौंप दिया।

    क्या बोलीं महिला थानाध्यक्ष

    महिला थाने में पीड़िता ने प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी कराई। महिला थानाध्यक्ष कुमारी अनुराधा ने बताया कि लड़की ने पहले हैदराबाद के स्थानीय थाना में शिकायत कराई है।

    हैदराबाद से ही वहां की पुलिस कार्रवाई करेगी। एफआइआर यहां ट्रांसफर करेगी तो हम लोग जांच पड़ताल करेंगे।

    युवती को ननिहाल से भगा ले गया था आमिर

    महाराजगंज थाना के रिसौरा विशुनपुर निवासी आमिर हुसैन का प्रेम-प्रसंग शहर की एक लड़की से तीन साल पहले से चल रहा था।

    लड़की ननिहाल में रहती थी। दो साल पहले दिसंबर 2021 में आमिर ने युवती को उसके ननिहाल से भगाकर हैदराबाद ले गया और वहां किराए पर मकान लेकर रहने लगे।

    जबरन कराया मतांतरण

    घर से भागने की वजह से लड़की के परिवारवालों ने खोज खबर नहीं ली और न पुलिस में आवेदन दिया। पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2022 में आमिर ने उससे बंद कमरे में शादी की, उसके साथ पति की तरह रहने लगा।

    शारीरिक संबंध बनाया। गर्भवती हुई तो गर्भपात करा दिया। उससे जबरन इस्लाम कबूल करवाया। वह आमिर पर घर ले जाने का दबाव बनाने लगी। इससे वह परेशान हो गया।

    दिसंबर 2022 में दर्ज कराई थी शिकायत

    पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2022 में उसने आमिर के खिलाफ हैदराबाद में अफजलगंज थाना में मारपीट की शिकायत कराई थी। पुलिस ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया था। जनवरी 23 में आमिर उसे हैदराबाद में ही छोड़कर महाराजगंज लौट गया।

    आमिर जून तक उसके संपर्क में रहा और आने की बात कहकर खाते में रुपये भेजता रहा। फिर आमिर ने उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़िता मंगलवार को आमिर के घर पहुंची।

    आमिर के परिवार ने साथ रखने से किया इनकार 

    आमिर के स्वजन ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया है। पीड़िता द्वारा हंगामा किए जाने पर आमिर के स्वजन ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लड़की को महाराजगंज थाने ले लाई और महिला थाने भेज दिया।