Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के परिवहन विभाग में 450 कर्मियों का तबादला, दो दिनों पहले बदले गए छह जिलों के डीटीओ

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jun 2021 09:49 PM (IST)

    Bihar Transport Department Transfer List बिहार के परिवहन विभाग में 450 कर्मियों का तबादला दो दिनों पहले ही बदले गए थे छह जिलों के डीटीओ मुजफ्फरपुर के डीटीओ और एक एमवीआइ पर निगरानी ने कसना शुरू किया है शिकंजा

    Hero Image
    बिहार के परिवहन विभाग में बड़ा तबादला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Transport Department Transfer Order: बिहार के परिवहन विभाग ने सोमवार को बड़ी संख्या में कर्मचारियों का एक से दूसरे जिले में तबादला किया है। विभाग के 450 से अधिक कर्मियों का तबादला किया गया है। इसमें 383 डाटा इंट्री आपरेटर, 40 लिपिक और 32 प्रोग्रामर शामिल हैं। सभी को एक जुलाई तक नए जिले में योगदान करने को कहा गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही विभाग ने छह जिलों के डीटीओ का तबादला किया था। यह सब तब हो रहा है जब मुजफ्फरपुर के डीटीओ के खिलाफ निगरानी ब्‍यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। इसी हफ्ते एक एमवीआइ पर भी निगरानी का शिकंजा कसना शुरू हुआ है। ऊपरी कमाई के लिए बदनाम इस विभाग में तबादलों की सूची और लंबी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई का वेतन नए कार्यस्‍थल से ही मिलेगा

    उप सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जुलाई का वेतन नए प्रतिनियुक्ति वाले स्थान से ही मिलेगा। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को अविलंब डाटा इंट्री आपरेटरों को विरमित करने को कहा गया है। इधर, इस तबादले पर डाटा इंट्री आपरेटरों ने रोष भी जताया है। उनका कहना है कि कम पैसे मिलने के बावजूद दूसरे जिले में ड्यूटी करने पर घर-परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है। इसके पहले भी सन् 2015 में डाटा इंट्री आपरेटरों का एक से दूसरे जिले में तबादला किया गया था।

    इन जिलों के डीटीओ का दो दिन पहले हुआ तबादला

    दो दिन पहले परिवहन विभाग ने पूर्णिया, गया, सारण, शेखपुरा, सहरसा, किशनगंज, सीतामढ़ी, रोहतास, लखीसराय, मुंगेर, सुपौल, औरंगाबाद और नालंदा के डीटीओ के तौर पर नए चेहरों को भेजा था। कई जिलों में नए डीटीओ को भेजा गया था, जबकि कई जिलों में नए डीटीओ को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया था।

    ये भी पढ़ें, बिहार में छह जिलों के परिवहन अधिकारी बदले गए, मुजफ्फरपुर डीटीओ पर निगरानी की कार्रवाई जारी