Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट बदले, नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर परिचालन प्रभावित

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 29 Aug 2021 04:32 PM (IST)

    Bihar Train News पश्चिम मध्य रेलवे के देवग्राम एवं मझौली रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण के कार्य के दौरान नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर बिहार में कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जागरण आर्काइव।

    जागरण संवाददाता, पटना : पश्चिम मध्य रेलवे के देवग्राम एवं मझौली रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण के कार्य के दौरान नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। ऐसे में पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को परेशानी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

    -03025 हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त और छह सितंबर, जबकि 03026 भोपाल-हावड़ा एक व आठ सितंबर को परिवर्तित मार्ग धनबाद-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर- कटनी मुरवारा होकर चलेगी। 

    - 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस एक सितंबर और 09414 कोलकाता-अहमदाबाद 28 अगस्त एवं चार सितंबर को कटनी, मुरवारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-धनबाद होकर चलेगी। 

    -09608 मंदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 30 अगस्त और छह सितंबर, जबकि 09607 कोलकाता-मंदार जंक्शन दो सितंबर को कटनी, मुरवारा-माणिकपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू -धनबाद होकर चलेगी।

    अनलाक बिहार में सवारी गाड़ियां भी चलाई जाएं

    जागरण संवाददाता, पटना: सूबे में कोरोना संक्रमण कम होते ही आम लोगों को लाकडाउन छह के तहत काफी राहत मिली है। सरकारी संस्थाओंसाथ ही निजी संस्थाएं, होटल-माल, सिनेमा हाल आदि सबकुछ खुल गए हैं। इसके बावजूद बिहार के विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली सवारी गाडिय़ां अभी भी लाक ही हैं। इसके कारण सरकारी व निजी संस्थानों में काम करने वाले दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

    बिहार दैनिक यात्री संघ ने बैठक करपटना-सासाराम, मुगलसराय-पटना, पटना-गया, पटना-इस्लामपुर, पटना-झाझा रेलखंडों पर अविलंब सवारी ट्रेनें चलाने की मांग की है। संघ के सचिव मो. शोएब कुरैशी ने बताया कि सवारी गाडिय़ों के कम चलने के कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही है। कुछ चल भी रही हैं तो उनमें लाकडाउन का बढ़ा किराया लिया जा रहा है।