Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Today: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

    बिहार में ठंड की दस्तक हो गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है। वहीं आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। राजधानी पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है। वहीं ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।

    By Vyas Chandra Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 24 Nov 2024 07:39 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार में तेजी से ठंड बढ़ने के आसार

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है। पछुआ हवा के प्रकोप के कारण ठंड का असर बढ़ रहा है। इस बीच राज्य में शनिवार को मौसम शुष्क रहा। सुबह में घना कोहरा छाया रहा। वहीं दिन में अच्छी धूप निकली, लेकिन शाम ढलते ही तापमान में गिरावट देखी गई। आगे भी इसी तरह की स्थिति बने रहने की उम्मीद है। राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल

    • पटना- पटना में आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है।
    • भागलपुर- भागलपुर में आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है।
    • मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है।

    पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दिखेगा असर

    पहाड़ी इलाकों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कश्मीर सहित ऊपरी इलाकों में बर्फ पड़ना शुरू हो गई है, जिसका असर अब मैदान इलाकों में भी पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा और कड़ाके की ठंड होगी।

    प्रदूषण में इजाफा

    ठंड की दस्तक के साथ ही राजधानी पटना सहित कई जिलों में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। कई इलाकों में AQI 300 पार पहुंच गया है। हाजीपुर में पढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दंडात्मक कार्रवाई की ओर रुख किया है।

    वायु प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने समग्रता में कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 433 से 354 पर आ गया है। शनिवार को डीएम-एसपी ने वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की। इसे लेकर डीएम यशपाल मीणा और एसपी हर किशोर राय द्वार हाजीपुर शहर को 14 सेक्टर में बांट कर वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दर्जनों मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। उनके साथ नगर परिषद के पदाधिकारी भी दिन रात काम कर रहे हैं।

    प्रदूषण फैलाने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली है। इसका एक्यूआई 412 है। पानीपत हापुड़, कटिहार के बाद हाजीपुर पांचवें स्थान पर है। हालांकि, हवा की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

    शनिवार को डीएम तथा एसपी द्वारा संयुक्त रूप से हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सभी संबंधित पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए हमें एक समग्र प्रयास करना होगा। प्रदूषण के मानव निर्मित कारण को चिन्हित करते हुए पहले समझाने से काम किया जाएगा, वरना दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।