Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में लागू होगा गुजरात मॉडल, डिप्‍टी CM व‍िजय कुमार स‍िन्‍हा ने अफसरों को सौंपा एक और टास्क

    By Rajat Kumar Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 07:32 PM (IST)

    बिहार के डिप्‍टी सीएम व‍िजय कुमार स‍िन्‍हा ने कहा है कि बिहार में जल्‍द ही गुजरात मॉडल लागू किया जाएगा। इसके लिए एक टीम गुजरात जाएगी। बिहार सरकार का ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    एक द‍िन पहले व‍िजय कुमार स‍िन्‍हा ने संभाला नगर व‍िकास एवं आवास व‍िभाग का पदभार। एक्‍स

    राज्य ब्यूरो, पटना। Gujrat Model in Patna: राज्य के शहरों के विकास के लिए गुजरात मॉडल का अध्ययन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि नगर विकास का गुजरात माॅडल देश में बेहतरीन है, जहां 56 प्रतिशत शहरीकरण है। इस माॅडल का अध्ययन करने के लिए एक टीम को गुजरात भेजा जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री ने विभाग की सभी 15 शाखाओं की समन्वित बैठक की। अधिकारियों के साथ नगर निकायों की कार्य प्रणाली कैसे दुरुस्त हो, स्वच्छता और कर की कार्य प्रणाली को किस तरह से ठीक किया जाए, इस पर मंथन किया।

    सफाई पर दें व‍िशेष ध्‍यान 

    उन्होंने सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शहरों में सड़कों की साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन आदि सुनिश्चित किया जाए ताकि हमारे शहर साफ और सुंदर दिखें। 

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकायों की कार्य प्रणाली, स्वच्छता आदि जनता से सीधे जुड़े हुए मुद्दे हैं। इन सभी मुद्दों पर अगले एक महीने में स्पष्ट बदलाव दिखना चाहिए।

    आगामी दिनों में सभी शाखाओं की एक-एक कर गहन समीक्षा की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

    बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, प्रमंडलीय आयुक्त सह बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

    राजस्‍व विभाग के कामकाज पर विशेष ध्‍यान 

    राजस्‍व एवं भूमि सुधार, खान एवं भूतत्‍व तथा नगर विकास विभाग की जिम्‍मेदारी संभाल रहे व‍िजय स‍िन्‍हा विभ‍िन्‍न मुद्दों पर बेहद सक्र‍िय हैं। जमीन के मामलों में तो वे बेहद सख्‍ती दिखा रहे हैं। 

    उन्‍होंने अधिकारियों को टास्‍क सौंपा है जिसमें 100 दिन में जमीन के मामलों को खत्‍म कराने को कहा है। उन्‍होंने कई अंचल अधिकारियों के कामकाज पर काफी नाराजगी जताई। कार्यशाला में उनका सख्‍त तेवर चर्चा में रहा है। इससे अधिकारियों के बीच हड़कंप की स्‍थि‍त‍ि है।