बिहार को मिलेगी 5 नई ट्रेनों की सौगात, पटना-दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ रूट पर चलेगी अमृत भारत
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पटना दौरे पर बिहार को पांच नई ट्रेनों की सौगात देने की घोषणा की। ये ट्रेनें दिल्ली दरभंगा लखनऊ अमृतसर और तमिलनाडु के रूट पर चलेंगी। पटना से दिल्ली और दरभंगा से लखनऊ के लिए अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। मालदा से लखनऊ और सहरसा से अमृतसर के लिए भी अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी जबकि जोगबनी से तमिलनाडु के लिए एक नई ट्रेन शुरू होगी।
जागरण संवाददाता, पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहारवासियों के लिए सुगम आवागमन और विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। वहीं, बिहार में 6,173 करोड़ की लागत से तीन नई रेल नेटवर्क के विस्तार की मंत्री ने घोषणा की।
वे पटना के दीघा घाट स्टेशन पर सोमवार की शाम पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट में नौ गुणा की वृद्धि पिछले 11 वर्षों में की है। 10 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। वर्षों से लंबित कई प्रोजेक्ट को इस दौरान पूरा किया गया है।
रेल मंत्री ने बताया कि पटना से नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन से लखनऊ के बीच साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी। सहरसा से अमृतसर के बीच भी अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त, सीमांचल से दक्षिण भारत को जोड़ने के लिए अररिया के जोगबनी से तमिलनाडू के इरोड के बीच एक नई ट्रेन शुरू की जाएगी।
रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए कई नई परियोजनाओं को जल्द मंजूरी दी जाएगी। इनमें 1,156 करोड़ रुपये की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन, 2,017 करोड़ रुपये की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण परियोजना व 3,000 करोड़ रुपये की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल है।
रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। इनमें 53 करोड़ रुपये की लागत से पाटलिपुत्र और 10 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआइ शामिल हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार में कनेक्टिविटी, रोजगार और तकनीकी प्रगति को नया आयाम मिलेगा। यह कदम बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।