बिहार में 11 शहर बनेंगे सेटेलाइट सिटी, मंत्री ने कहा-इनमें दो बड़े धर्मस्थल भी शामिल
बिहार सरकार 11 नए सेटेलाइट शहर विकसित करने की योजना बना रही है, जिनमें दो प्रमुख धर्मस्थल भी शामिल हैं। इन शहरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि शहरीकरण की चुनौतियों का सामना किया जा सके और लोगों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। मंत्री ने कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री नितिन नवीन, सचिव अभय कुमार सिंंह, कमिश्नर अनिमेष कुमार पराशर व नगर आयुक्त यशपाल मीणा। सौ-विभाग
राज्य ब्यूरो, पटना। Urban Development and Housing Department: नितिन नवीन ने सोमवार को नगर विकास मंत्री के रूप में पद ग्रहण कर लिया।
उन्होंने कहा नगर विकास एवं आवास विभाग जनता के जीवन स्तर, शहरी सुविधाओं और भविष्य की आधारभूत संरचना से सीधे जुड़ा है, ऐसे में अगले पांच सालों में हमारा लक्ष्य रहेगा कि हम ऐसा विकास करें जो जनता के लिए सुरक्षित, स्वच्छ, आधुनिक और जनसुलभ हो।
मां सीता की धरती बनेगी सेटेलाइट सिटी
मंत्री ने कहा कि बिहार को व्यवस्थित एवं विकसित करने के लिए कई शहरों को सैटेलाइट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है।
इनमें नौ कमिशनरी टाउन समेत मां जानकी की धरती सीतामढ़ी और सोनपुर में सैटेलाइट सिटी बनेगी। इन टाउनशिप में सड़कें, पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाओं मिलेगी।
विभाग ने प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। योजना के तहत, बड़े शहरों की भीड़ कम करने और योजनाबद्ध विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं युक्त नए शहर बनाए जाएंगे।
शहरीकरण कर राष्ट्रीय औसत तक पहुंचाने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में हमारा लक्ष्य बिहार में शहरीकरण की दर को राष्ट्रीय औसत दर तक पहुंचाना है। सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में सुधार और नए शहरी निकायों की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
इस प्रक्रिया में योजनाबद्ध विकास, जल निकासी, यातायात, और कचरा प्रबंधन जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि शहरी यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए नए मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा तथा अतिक्रमण हटाने की ठोस रणनीति बनाई जाएगी।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज प्रणाली और जल निकासी की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान किया जाएगा ताकि शहरों में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर हो सके।
शिकायत निवारण प्रणाली बनेगी सशक्त
नगर विकास में जनसहभागिता को बढ़ाते हुए हेल्पलाइन, आनलाइन पोर्टल और शिकायत निवारण प्रणाली को और सशक्त बनाया जाएगा, जिससे जनता की सुझाव और शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।
इससे पूर्व विभाग में सचिव अभय कुमार सिंह ने मंत्री का स्वागत किया। यहां प्रमंडलीय आयुक्त सह बुडको के एमडी अनिमेष कुमार पराशर, नगर आयुक्त यशपाल मीणा भी उपस्थित रहे।
नितिन नवीन इससे पहले भी मार्च 2024 से लेकर फरवरी 2025 तक नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।