अब दिल्ली जाना होगा आसान; बिहार के प्रमुख शहरों से नियमित चलेंगी बसें, पटना समेत इन जगहों से होगा परिचालन
बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया जैसे प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए नियमित बस सेवा शुरू की जा ...और पढ़ें

दिल्ली के लिए चलेंगी नियमित बस। सांकेतिक तस्वीर
कुमार रजत, पटना। Bihar to Delhi Bus: राज्य के लोगों के लिए अब दिल्ली जाना और आसान होगा। पटना समेत राज्य के एक दर्जन प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए नियमित बसें चलाने की तैयारी है।
राज्य के लोगों के लिए अब दिल्ली जाना और आसान होगा। पटना समेत राज्य के एक दर्जन प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए नियमित बसें चलाने की तैयारी है।
इसको लेकर बिहार और दिल्ली सरकार के बीच पारस्परिक परिवहन समझौता पर विचार किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने इससे जुड़ा प्रस्ताव तैयार किया है।
परिवहन विभाग के अनुसार, पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बक्सर, गया, किशनगंज, नवादा, पूर्वी चंपारण, अररिया, बिहारशरीफ और मधुबनी से नई दिल्ली और दिल्ली के कश्मीरी गेट के लिए बसें चलाए जाने का प्रस्ताव है।
यह बसें बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) के कई शहरों से होकर गुजरेंगी। इनमें बिहार से आरा, बक्सर, छपरा, सिवान, गोपालगंज, दानापुर, पाली, दाउदनगर, औरंगाबाद, बोधगया, हिसुआ, वजीरगंज, डोभी, शेरघाटी, सासाराम, नालंदा जैसे शहर शामिल हैं।
वहीं, बिहार से दिल्ली के रास्ते बसें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ अयोध्या, आगरा, गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज, देवरिया, चंदौली, अलीगढ़, कानपुर जैसी शहरों से भी होकर गुजरेंगी, जिससे यूपी के शहरों तक भी बिहार के शहरों का संपर्क और बढ़ेगा।
12 दिसंबर तक मांगा सुझाव और आपत्ति
परिवहन विभाग ने बिहार-दिल्ली के बीच प्रस्तावित समझौते के प्रारूप के साथ मार्गों की सूची बुधवार को विभागीय वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी है। इसके साथ ही प्रस्तावित समझौते पर वाहन स्वामियों की लिखित सुझाव और आपत्ति भी लिखित में मांगी गई है।
इसके लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इसके बाद प्राप्त आपत्ति-सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा। विभागीय प्रस्ताव के अनुसार, दिल्ली-बिहार के बीच बस परिचालन के लिए सीएनजी या इलेक्टि्रक बसों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके अलावा डीजल बसों का बीएस-सिक्स होना जरूरी है। दोनों राज्यों के बीच अगले दस सालों के लिए बस परिचालन के लिए समझौता करने की तैयारी है।
बिहार-दिल्ली के बीच कुछ प्रमुख रूट : पटना से दिल्ली वाया औरंगाबाद, लखनऊ, वाराणसी। पटना से दिल्ली वाया छपरा, गोपालगंज, आगरा। बिहारशरीफ से दिल्ली वाया गया, सासाराम, कानपुर, आगरा। पटना से दिल्ली वाया आरा, बक्सर, आगरा।
मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली वाया गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ। दरभंगा से नई दिल्ली वाया मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, लखनऊ। गया से नई दिल्ली वाया औरंगाबाद, भभुआ, मुगलसराय, अलीगढ़।
मधुबनी से नई दिल्ली वाया दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, लखनऊ। भागलपुर से दिल्ली वाया देवरिया, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़। किशनगंज से दिल्ली वाया पूर्णिया, दरभंगा, देवरिया, लखनऊ, आगरा आदि।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।