नेपाल सीमा और ट्रेनों पर बढ़ेगी निगरानी, तस्करों पर लगाम कसेगी नीतीश सरकार
बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। दूसरे राज्यों को जाने वाले ट्रकों पर डिजिटल लॉक लगेगा और परमिट सूचना पहले से साझा करनी होगी। नेपाल सीमा और ट्रेनों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट पर विशेष नजर रखी जाएगी और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस साल अगस्त तक 3 लाख 73 हजार लीटर नेपाली शराब जब्त की गई है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की निगरानी बढ़ाई जाएगी। शराब की खेप लेकर दूसरे राज्यों तक जाने वाली ट्रकों के बिहार से गुजरते समय अनिवार्य रूप से डिजिटल लॉक लगाने का निर्देश दिया गया है।
इसके लिए ऐसे वाहनों की परमिट सूचना एडवांस रूप से विभाग और स्थानीय चेकपोस्ट को साझा करने का निर्देश मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने दिया है।
शुक्रवार को विभागीय सचिव अजय यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए गए। उन्होंने नेपाल के सीमावर्ती इलाकों और ट्रेनों से अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया।
सचिव ने सीमावर्ती जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल में स्थापित चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने को कहा।
नेपाल सीमा पर एसएसबी, उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त रूप से नियमित पेट्रोलिंग, नाका चेकिंग औश्र सीमावर्ती गांवों की सतत निगरानी का निर्देश दिया गया।
चलेगा जनजागरण अभियान
स्थानीय लोगों के सहयोग से तस्करों की सूचना संकलित कर जनजागरण अभियान चलाने का कहा गया। सीमावर्ती क्षेत्रों से चलने वाली ट्रेनों की विशेष जांच करने, संदिग्ध यात्रियों एवं लावारिस सामान की तलाशी तथा जनरल, आरक्षित एवं एसी कोचों की विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा रेलवे प्लेटफॉर्म और परिसर में भी विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
सचिव ने नदी मार्ग से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर तत्काल नई नाव उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। समीक्षा बैठक में बताया कि इस साल अगस्त तक 3 लाख 73 हजार लीटर नेपाली शराब जब्त की गई है। यह कुल जब्त देसी शराब शराब का 33 प्रतिशत है।
समीक्षा बैठक में उत्पाद आयुक्त अंशुल अग्रवाल, एडीजी अमित जैन समेत मद्य निषेध के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।