Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teachers News: बिहार के ढाई लाख शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दी गुड न्यूज

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:14 PM (IST)

    बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग ढाई लाख विशिष्ट शिक्षकों को 15 अगस्त से पहले सेवा निरंतरता का लाभ मिलेगा। इससे उनका वेतन बढ़ेगा और वरीयता भी मिलेगी। शिक्षा विभाग वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए आपत्तियां लेगा और उनका समाधान करेगा जिससे शिक्षकों को आर्थिक लाभ होगा।

    Hero Image
    2.50 लाख विशिष्ट शिक्षकों को मिलेगा सेवा निरंतरता का लाभ

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत करीब ढाई लाख विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ मिलेगा। इससे जहां विशिष्ट शिक्षकों का वेतन बढ़ेगा, वहीं उन्हें वरीयता का भी लाभ मिलेगा।

    इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। संभावना है कि 15 अगस्त से विशिष्ट शिक्षकों को सुविधाएं मिल जाएंगी।

    सक्षमता परीक्षा पास कर नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट शिक्षक

    शिक्षा विभाग के मुताबिक पहली एवं दूसरी सक्षमता परीक्षा पास कर सरकारी विद्यालयों के ढाई लाख नियोजित शिक्षक अब तक विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा हासिल हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक, छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक, नौवीं से दसवीं कक्षा के शिक्षक एवं 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षक भी शामिल हैं।

    विशिष्ट शिक्षक बनने से ऐसे सभी शिक्षक नियोजित से राज्यकर्मी तो बन गए, लेकिन सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने से वे वेतन संरक्षण के लाभ से वंचित हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही उनकी वरीयता भी प्रभावित हो रही है।

    वेतन विसंगति भी होगी दूर

    शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ पहले ही कह चुके हैं कि नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उनकी वेतन विसंगति भी दूर की जाएगी।

    वेतन विसंगति दूर करने के लिए उनसे आपत्तियां ली जाएंगी। आपतियों की जांच कर विसंगति के शिकार विशिष्ट शिक्षकों का नए सिरे से वेतन निर्धारण होगा तथा निर्धारित वेतनमान में उन्हें उनके बकायों का भी भुगतान होगा।